scriptरात में बेटों से हुआ झगड़ा…सुबह पेड़ से लटकती मिली पिता की लाश, आत्महत्या और हत्या में उलझा मामला | Patrika News
गोरखपुर

रात में बेटों से हुआ झगड़ा…सुबह पेड़ से लटकती मिली पिता की लाश, आत्महत्या और हत्या में उलझा मामला

गोरखपुर के सहजनवा थानाक्षेत्र में रविवार की सुबह एक अधेड़ की पेड़ से लटकती लाश मिली। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। गांव में दबे जुबान से यह चर्चा भी हो रही है कि कहीं यह हत्या तो नहीं।

गोरखपुरApr 20, 2025 / 03:33 pm

anoop shukla

गोरखपुर के सहजनवां थानाक्षेत्र में एक अधेड़ की पेड़ से लटकती लाश दिखते ही हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की जांच पड़ताल में मृतक की पहचान सहजनवा इलाके के तिवरान गांव के रहने वाले 58 साल के रामबृक्ष के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंचे घघसरा चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किस परिस्थिति में यह घटना हुई है पुलिस इसकी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

शराबी पति ने गला दबाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस बुलाकर कबूला अपना जुर्म

रविवार सुबह रामवृक्ष की पेड़ से लटकती मिली लाश

जानकारी के मुताबिक रामबृक्ष शनिवार शाम रोज की तरह घर लौटे थे। घर पर किसी बात को लेकर बेटों से कहासुनी हुई थी। इसके बाद वे खेत में बने अपने टिन शेड में सोने चले गए। लेकिन रविवार सुबह उनकी लाश गांव के पूरब दिशा में एक सहिजन के पेड़ से लटकती मिली। परिजन हैरान है कि खेत के बाहर कैसे रामवृक्ष पहुंच गए। फिलहाल पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है।

पुलिस बोली… पीएम रिपोर्ट के बाद होगी स्थिति साफ

रामबृक्ष का रोज का ठिकाना खेत में बना टिन शेड था, जहां वे अकेले रहते थे। ऐसे में उनकी लाश गांव के बाहर पेड़ पर कैसे और कब पहुंची इसको लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोग इसे आत्महत्या मान रहे हैं तो कुछ को मामला संदिग्ध लग रहा है। रामवृक्ष की पत्नी का निधन पहले ही हो चुका है और उनके चार बेटे राकेश, सत्यकेश, हरिकेश और महेश हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Gorakhpur / रात में बेटों से हुआ झगड़ा…सुबह पेड़ से लटकती मिली पिता की लाश, आत्महत्या और हत्या में उलझा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो