GRP ने चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया
SP जीआरपी संदीप कुमार मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर कुछ युवकों के मौजूद होने की जानकारी मिली जो चोरी की बाइक के खरीद फरोख्त की बात कर रहे हैं। इस पर टीम ने तत्काल एक्शन लेते हुए घेरेबंदी कर तीनों चोरों को दबोच लिया। पूछताछ में उनकी पहचान आशीष सोनकर पुत्र सेवालाल, शिवेंद्र जायसवाल पुत्र ओमप्राकश, बिट्टू सोनकर पुत्र मेवालाल के रूप में हुई। तीनों चौरी चौरा थानाक्षेत्र के ही रहने वाले हैं।
स्टेशन पर ही कबाड़ में रखी हुई मिली चोरी की 6 बाइक
पुलिस को इन चोरों की निशानदेही पर स्टेशन परिसर में ही छुपा कर रखी गईं 6 बाइक बरामद हुई। इसमें से दो बाइक रेलवे स्टेशन परिसर से तो एक देवरिया कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुई थी। तीन बाइक की पहचान की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में GRP थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह, SI नितेश सिंह, राजीव सिंह, हेड कांसटेबल कमल सिंह, गुजाब चंद्र शर्मा, सूबेदार विश्वकर्मा, श्रीकांत यादव आदि शामिल रहे। SP जीआरपी ने बताया कि चोरी की हुई बाइक खरीदने वाले भी जेल जाएंगे, इनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।