mp news: मध्यप्रदेश की गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से सांसद और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र में खासे एक्टिव हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे भी चुनाव के बाद से लगातार गुना शिवपुरी की जनता से सीधे संपर्क में बनी रहती हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर मिसेज सिंधिया गुना दौरे पर पहुंची जहां सिंधिया राजघराने की ‘महारानी’ प्रियदर्शनी राजे सिंधिया का अलग ही अंदाज देखने को मिला।
गुना दौरे पर पहुंची प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया गुना की सबसे फेमस समोसे की दुकान ग्वाल समोसा वाले पर पहुंची जहां उन्होंने फेमस समोसे और चटनी का स्वाद तो चखा ही साथ ही साथ ही बातों ही बातों में यहां पर महारानी ने फेमस समोसे वाले से उनके समोसे की सीक्रेट रेसेपी भी जान ली। इसके बाद मिसेज सिंधिया मार्केट में सब्जी के ठेले और पान वाले के पास भी गईं और सभी से बड़े ही सादगी पूर्ण तरीके से बातचीत की। पान की दुकान पर जब दुकानदार ने महारानी को पान खाने के लिए दिया तो प्रियदर्शनी ने मजाकिया लहजे में मीडियाकर्मियों से कहा कि ‘भैया, थोड़ा कैमरा उधर कर लो..तो मैं पान खा लूं।’
‘महारानी’ प्रियदर्शनी राजे सिंधिया गुना की चौपाटी भी गईं और वहां पहुंचकर चौपाटी की मशहूर चाट और पटाई के पराठों का आनंद लिया। लोगों ने जब महारानी को अपने बीच इस तरह साधारण अंदाज में बैठे देखा, तो वे उनकी सादगी से बेहद प्रभावित हुए। इस दौरान प्रियदर्शिनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमेशा से मेरा मानना रहा है कि जनता से सीधा संवाद बहुत जरूरी है। मैं यहां की बेटी भी हूं और बहू भी, इसलिए अपने परिवार से मिलने आई हूं।