इस संबंध में गुना के जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। 10वीं, 12वीं का कोर्स पूर्ण हो चुका है। स्थानीय परीक्षा के साथ क्लास भी लगाने के लिए प्राचार्यों से कहा है। कुछ जगह समस्या आ रही है तो वहां व्यवस्था बनाई जाएगी।
कैंट क्षेत्र में स्थित एकीकृत हायर सेकंडरी स्कूल बालक में जगह की कमी पड़ गई। 11वीं की परीक्षाओं की वजह से कक्षाएं प्रभावित हो गईं। कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के इस स्कूल खुलने का समय 10.30 से शाम 4.30 बजे तक है। परीक्षाओं की वजह से कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को सुबह 7 बजे पढ़ने के लिए बुलाया गया। इसी तरह 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पर भी असर हो रहा है। स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि जगह की कमी से यह स्थिति बनी।
एक घंटे के लिए बुलाया
11 वीं की परीक्षाओं की वजह से गुना शहर सहित आरोन, बमोरी, चांचौड़ा क्षेत्र के कई स्कूलों में 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं की छुट्टी रखी गई। कई जगहों पर सिर्फ एक घंटे के लिए कठिन बिंदुओं के समाधान को लेकर व्यवस्था की गई।
शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में पर्याप्त कक्ष होने की वजह से 11वीं की परीक्षा के साथ-साथ 10वीं और 12वीं की कक्षाएं भी लगीं और कठिन बिंदुओं के समाधान को लेकर अतिरिक्त कक्षाएं भी लगाई गईं। इधर शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं से बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर पूरा ध्यान देने के लिए कहा है।
9वीं की परीक्षाएं भी बुधवार से शुरू हो रही हैं। इसी के साथ प्रायोगिक परीक्षाएं भी संचालित होंगी। कई विषयों में इस परीक्षाओं के अंक महत्वपूर्ण होते हैं इसलिए छात्र-छात्राओं से प्रायोगिक परीक्षाओं में भी पूरी तैयारी के साथ आने को कहा गया है।