सुबह 8:30 बजे तक पहुंचना होगा हॉल में, 8:55 बजे बांटा जाएगा पेपर
बोर्ड परीक्षा के संबंध में कलेक्टर रुचिका चौहान ने अधिकारियों की बैठक ली। इसमें बताया गया कि परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में सुबह 8:30 बजे तक पहुंचना होगा। सुबह 8:55 बजे परीक्षार्थी को पेपर का वितरण किया जाएगा।
6 बजे दल थाने से पेपर लेंगे, सेल्फी लेंगे, बॉक्स खोलने से पहले वीडियो बनाएंगे
बैठक में बताया कि केन्द्र अध्यक्ष एवं कलेक्टर द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि को प्रश्न-पत्र का बॉक्स प्राप्त करने के लिए संबंधित पुलिस थाने में सुबह 6 बजे तक पहुंचना होगा। कलेक्टर प्रतिनिधि पुलिस थाने में पहुंचने के बाद सेल्फी लेंगे और उसे निर्धारित ऐप पर अपलोड करना होगा। इसी तरह परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर सेल्फी अपलोड करनी होगी। कलेक्टर प्रतिनिधि को परीक्षा के प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे तक केन्द्र पर अनिवार्यत: मौजूद रहना होगा। सभी पर्यवेक्षकों को परीक्षा के पहले दिन डेढ़ घंटे पहले और परीक्षा के शेष दिनों में एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना होगा।
निरीक्षण के लिए 14 दल बनाए
- किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा के दो घंटे होने के पहले परीक्षा केन्द्र से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। यदि दो घंटे के बाद कोई परीक्षार्थी जाना चाहता है, तो उसे उत्तर पुस्तिका के साथ प्रश्न-पत्र भी जमा करना होगा। निरीक्षण दलों को परीक्षा केन्द्र छोड़ चुके छात्रों के प्रश्न-पत्रों एवं उत्तर पुस्तिका का अवलोकन करना होगा।
- परीक्षा केन्द्र के निरीक्षण के लिए 14 दल बनाए गए हैं। यह दल परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करेंगे।
92 परीक्षा केन्द्र पर 49 हजार 932 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 92 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें विकासखंड भितरवार में 10, डबरा में 14, घाटीगांव में 6, मुरार ग्रामीण में 5 व मुरार शहर के कार्य क्षेत्र में अर्थात ग्वालियर शहर में कुल 57 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर कुल 49 हजार 932 विद्यार्थी परीक्षाएं देंगे। 10 वीं में 27 हजार 609 व 12 वीं में 22 हजार 323 विद्यार्थी शामिल हैं। कुल विद्यार्थियों में 46 हजार 573 नियमित व 3 हजार 359 विद्यार्थी स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षाएं देंगे।