बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पेपर प्रत्येक सेंटर के अनुसार छपवाए जा रहे हैं। हर सेंटर में पेपर पर अलग-अलग बार कोड डाला जा रहा है। जैसे सीएम राइज पदमा स्कूल के गणित विषय का जो पेपर होगा, उसका और उत्कृष्ट स्कूल मुरार में होने वाला गणित का पेपर तो सामान होगा, लेकिन इस पर लिखा बार कोड अलग-अलग होगा। ऐसे में पेपर आउट होगा तो उसके बार कोड से सेंटर की पहचान हो सकेगी और उसे आसानी से पकड़ा जा सकेगा।
92 परीक्षा सेंटरों पर 52 हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में जिले में हाईस्कूल व हायर सेकंडरी में 52000 से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा 92 परीक्षा केंद्रों पर 25 फरवरी से 16 मार्च तक कराई जाएगी।
बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने की सख्ती
बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए बोर्ड की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसको लेकर हमसे लगातार सेंटर पर सुरक्षा व नकल रोकने के लिए इंतजाम पूछ रहे हैं। पेपर आउट जैसी घटना न हो इसके लिए प्रत्येक सेंटर पर पेपर पर बार कोड अलग-अलग रहेगा। इससे जहां का भी पेपर आउट होगा उस सेंटर के केंद्राध्यक्ष सहित स्टाफ पर सख्त कार्रवाई की जा सकेगी। सोशल मीडिया पर पेपर आउट जैसे भ्रम करने वाले प्रचार से छात्र-छात्राएं व अभिभावक दूर रहें।-अजय कटियार, जिला शिक्षा अधिकारी, ग्वालियर