यह है ग्वालियर, श्योपुर बड़ी लाइन परियोजना
ग्वालियर से श्योपुर तक छोटी की जगह बडी लाइन बिछाने का प्रोजेक्ट सात साल पहले (2018) में शुरु हुआ था और इसे 2025 में पूरा किया जाने का लक्ष्य रखा गया था। अभी तक परियोजना में ग्वालियर से कैलारस तक मेमू ट्रेन चल रही है। इसे अब श्योपुर तक ले जाने के लिए काम चालू है। इसके अलावा ग्वालियर से श्योपुर तक रास्ते में सुमावली, जौरा, कैलारस, सबलगढ़ और श्योपुर के रेलवे स्टेशन की नई इमारत बनाई गई है। इनमें दिव्यांगो के आने जाने के लिए रैम्प , पानी के बूथ और महिला तथा पुरुषो के लिए टायलेट बनाए गए हैं। रेलवे के मुताबिक इस प्रोजेक्ट पर कुल 2350 करोड़ रुपए खच होंगे।ये भी पढ़ें: झुंडपुरा कॉलेज के फर्जीवाड़े के बाद, सभी निजी कॉलेजों को लेकर उच्च शिक्षा विभाग सख्त, जारी किए निर्देश