scriptRail Budget 2025: ग्वालियर, श्योपुर और कोटा तक बिछेगी बड़ी रेल लाइन, 450 करोड़ मंजूर | Big rail line will be laid till Gwalior Sheopur Kota 450 crores approved in Rail Budget 2025 | Patrika News
ग्वालियर

Rail Budget 2025: ग्वालियर, श्योपुर और कोटा तक बिछेगी बड़ी रेल लाइन, 450 करोड़ मंजूर

Rail Budget 2025: रेल बजट में ग्वालियर को भी बड़ी सौगात, ग्वालियर, श्योपुर और कोटा तक बिछेगी बड़ी रेलवे लाइन, झांसी मंडल को 2344.39 करोड़ रुपए आवंटित

ग्वालियरFeb 04, 2025 / 10:52 am

Sanjana Kumar

Rail Budget 2025

Rail Budget 2025 में एमपी को मिली बड़ी सौगात, संगीत नगरी ग्वालियर से बिछेगी बड़ी रेल लाइन, श्योपुर, कोटा तक जाएगी.

Rail Budget 2025 MP: ग्वालियर, श्योपुर और कोटा के बीच नैरोगेज (छोटी रेल लाइन) को हटाकर उसकी जगह ब्राँडगेज (बडी रेल लाइन) बिछाने काम अब तेज होगा। क्योंकि इस बार आम बजट में इस प्रोजेक्ट के लिए 450 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। यह बात डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने झांसी में पत्रकारों से कही। डीआरएम सिन्हा ने बताया झांसी से बीना के बीच तीसरी लाइन के काम भी बजट में ध्यान रखा गया है। इसके लिए भी करीब 110.50 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
डीआरएम सिन्हा ने बताया इस बार बजट में ,उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल को कुल 2344.39 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है, जो कि पिछले वर्ष के 2202.46 करोड़ की तुलना में 6.44 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय बजट में झांसी मंडल को कितना पैसा मिला है इसकी जानकारी सोमवार को रेलवे की पिंक बुक के जरिए मंडल को मिली है। बजट में झांसी मंडल के नए रेल प्रोजेक्ट को ध्यान में रखा गया है। इससे इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और तीसरी लाइन, नई रेल लाइन के काम को तेजी से पूरा किया जाएगा।


यह है ग्वालियर, श्योपुर बड़ी लाइन परियोजना

ग्वालियर से श्योपुर तक छोटी की जगह बडी लाइन बिछाने का प्रोजेक्ट सात साल पहले (2018) में शुरु हुआ था और इसे 2025 में पूरा किया जाने का लक्ष्य रखा गया था। अभी तक परियोजना में ग्वालियर से कैलारस तक मेमू ट्रेन चल रही है। इसे अब श्योपुर तक ले जाने के लिए काम चालू है। इसके अलावा ग्वालियर से श्योपुर तक रास्ते में सुमावली, जौरा, कैलारस, सबलगढ़ और श्योपुर के रेलवे स्टेशन की नई इमारत बनाई गई है। इनमें दिव्यांगो के आने जाने के लिए रैम्प , पानी के बूथ और महिला तथा पुरुषो के लिए टायलेट बनाए गए हैं। रेलवे के मुताबिक इस प्रोजेक्ट पर कुल 2350 करोड़ रुपए खच होंगे।

    Hindi News / Gwalior / Rail Budget 2025: ग्वालियर, श्योपुर और कोटा तक बिछेगी बड़ी रेल लाइन, 450 करोड़ मंजूर

    ट्रेंडिंग वीडियो