scriptएमपी-यूपी और राजस्थान के 21 जिलों को जोड़कर बनेगा नया प्रदेश! | chambal pradesh will be formed by combining 21 districts of MP-UP and Rajasthan | Patrika News
ग्वालियर

एमपी-यूपी और राजस्थान के 21 जिलों को जोड़कर बनेगा नया प्रदेश!

Chambal Pradesh Demand: चंबल क्षेत्र में तीन राज्यों के 21 जिलों को जोड़कर चंबल राज्य बनाने की मांग चल रही है। इसके लिए 4 मई को जनजागरण महापंचायत आयोजित की जाएगी।

ग्वालियरMay 03, 2025 / 11:02 am

Himanshu Singh

mp news
Chambal Pradesh Demand: देश में इन दिनों एक और नए राज्य बनाने की मांग तेज हो गई है। जिसके लिए 4 मई को भिंड जिले के फूप कस्बे में चंबल प्रदेश बनाने की मांग को लेकर जनजागरण महापंचायत आयोजित की जाएगी। जिसमें नए राज्य यानी चंबल प्रदेश बनाने के मुद्दे को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। देश के तीन राज्यों- एमपी, यूपी और राजस्थान के कई जिलों को अलग करके नए राज्य का गठन किया जाएगा। इस मुहिम की अगुवाई दिमनी से पूर्व विधायक रविंद्र तोमर कर रहे हैं।

कैसा होगा चंबल प्रदेश


पूर्व विधायक रविंद्र तोमर ने बताया कि चंबल प्रदेश में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के 21 जिलों को शामिल किया जाएगा। इसमें तीन राज्यों के 7-7 जिले होंगे। नए राज्य की अनुमानित जनसंख्या 6 करोड़ के लगभग होगी। चंबल को प्रदेश बनाने की मांग इसलिए की जा रही है कि क्योंकि यह इलाका लंबे समय से विकास की पिच में टेस्ट खेल रहा है। जबकि जरूरत टी20 जैसी पारी की है। यहां की समस्याओं को गंभीरता से इसलिए नहीं लिया जा रहा है क्योंकि यह तीन राज्यों में बंटा हुआ है। जो कि पिछड़ेपन का सबसे बड़ा कारण है।
आगे तोमर ने बताया कि इस मुहिम का नेतृत्व किसान नौजवान मंच के द्वारा किया जा रहा है। सिंध, चंबल और आसन जैसी नदियों के किनारे जमीनें बंजर पड़ी हैं। इन जमीनों पर फैक्ट्रियां स्थापित होनी चाहिए। ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। फूप में आयोजित की जा रही महापंचायत को चंबल इलाके की जनता की आवाज बताया जा रहा है।
इस महापंचायत में ओल्ड पेंशन स्कीम सहित कर्मचारियों की कई मांगों को उठाया जाएगा। इसके साथ ही चंबल में गायों के संरक्षण के लिए गो-अभयारण्य स्थापित किया जाएगा।

इन जिलों को चंबल प्रदेश में शामिल करने की मांग


मध्यप्रदेश- ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना, श्योपुर, अशोकनगर ।
यूपी- इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया।
राजस्थान के कोटा, धौलपुर, सवाई माधौपुर, बारा, करौली और झालावाड़।

Hindi News / Gwalior / एमपी-यूपी और राजस्थान के 21 जिलों को जोड़कर बनेगा नया प्रदेश!

ट्रेंडिंग वीडियो