सीसीटीवी में कैद हो रहा था नजारा मोबाइल पर देखते रह गए पिता
कल्याण साहू के बेटे कुनाल साहू (19) ने उस समय फांसी (Live Suicide) लगा ली, जब घर पर कोई नहीं था। बताया गया है कि कुनाल के माता-पिता और उसकी बहन तीनों कुनाल के छोटे भाई का जन्मदिन मनाने पचोखरा गए थे। रात 12 बजे कुनाल के पिता कल्याण ने अपने मोबाइल पर घर की स्थिति जानने के लिए सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पोर्च में उनका बेटा कुनाल टेबल रखकर फांसी लगाने की तैयारी करता दिखा।
रिश्तेदार पहुंचे जब तक रुक चुकी थीं सांसें
घर पर कोई नहीं होने से तत्काल किसी रिश्तेदार को फोन किया। करीब 12.30 बजे जब वह रिश्तेदार घर पहुंचा तो देखा कि कुनाल फांसी पर लटका था। इसके बाद परिवार के लोग पहुंचे। कुनाल को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक ने फांसी क्यों लगाई इसकी वजह पता नहीं लग सकी है।