छतरपुर की लड़की ने मणिपुर की लड़की से की शादी
छतरपुर जिले की रहने वाली कृति (बदला हुआ नाम) की दोस्ती सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर मणिपुरी की रहने वाली निकिता (बदला हुआ नाम) के साथ हुई थी। दनों में प्यार हो गया और उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया। प्यार परवान चढ़ा तो कृति और निकिता दोनों अपने घर से भाग गईं और कोर्ट में जाकर लव मैरिज कर ली। लव मैरिज करने के बाद दोनों ने मंदिर में जाकर भी शादी की। कृति छतरपुर जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली है। लड़कियों के बीच हुई इस शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
मेरठ नीले ड्रमकांड के बाद खौफ में पति, बोला- मेरी बीवी के तो 4 बॉयफ्रेंड हैं…
परिजन ने दर्ज कराई गुमशुदगी
कृति (बदला हुआ नाम) के घर से गायब होने के बाद परिजन ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नौगांव थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि इसी बीच दोनों युवतियां शादी कर घर पहुंच गई। दोनों ने थाने पहुंचकर कोर्ट मैरिज से जुड़े दस्तावेज भी दिखाए और आपसी सहमति से शादी कर एक दूसरे के साथ रहने की बात कही है। पुलिस ने दोनों के बयान लेकर उन्हें छोड़ दिया।