scriptएमपी में ‘प्रेरक चक्रवात’ की एंट्री, 31 जिलों में बारिश-वज्रपात का अलर्ट | Inductive Cyclone enters MP, rain and thunderstorm alert issued in 31 districts | Patrika News
ग्वालियर

एमपी में ‘प्रेरक चक्रवात’ की एंट्री, 31 जिलों में बारिश-वज्रपात का अलर्ट

Inductive cyclone in mp: एमपी के मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और शिवपुरी जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

ग्वालियरFeb 05, 2025 / 10:33 am

Astha Awasthi

Inductive cyclone in mp

Inductive cyclone in mp

Inductive cyclone in mp: पूरे मध्यप्रदेश में मौसम ने अलग-अलग रंग दिखाने शुरु कर दिए है। फरवरी महीने के शुरू होते ही मौसम में बदलाव देखने को मिलने लगा है। बीते दिन सुबह से ही बादल छाने से दिन के तापमान में कुछ कमी आई है। वहीं रात के तापमान में बढ़ोत्तरी हो गई है। दिन के समय हवा भी चली।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और प्रेरक चक्रवात बना हुआ है। इसके साथ ही अरब सागर से आर्द्रता मिल रही है। इससे बादल छाए हैं। वहीं ग्वालियर सहित प्रदेश के 31 जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। इससे एक दो दिन में दिन व रात के तापमान में कमी आएगी। अधिकतम तापमान 26.1 और न्यूनतम 14.3 डिग्री दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: ‘आयुष्मान भारत योजना’ में बड़ा बदलाव, फ्री में करा सकेंगे ‘नॉर्मल डिलिवरी’


इन जिलों में बारिश अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जारी किया है। मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और शिवपुरी जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। साथ ही कई अन्य जिलों का मौसम शुष्क बना रह सकता है। भिंड, मुरैना और श्योपुर जिले में वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने अपनी दृष्टिकोण में बताया है कि भले ही तापमान में विशेष बदलाव न हो लेकिन इसके बाद तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।

बारह घंटे में 10.6 डिग्री का आया अंतर

  • सुबह- 5.30- 14.8
  • सुबह- 8.30- 15.4
  • सुबह- 11.30- 21.8
  • दोपहर-2.30- 25.4
  • शाम – 5.30- 23.8

Hindi News / Gwalior / एमपी में ‘प्रेरक चक्रवात’ की एंट्री, 31 जिलों में बारिश-वज्रपात का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो