पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में पानी गिरा। करीब एक दर्जन से अधिक जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई। जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई है, जबकि शेष जिलों का मौसम शुष्क बना रहा।
बात तापमान की करें तो अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस से घटकर 38.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई। इससे दिन में भीषण गर्मी से राहत रही। सूर्य अस्त के बाद मौसम सुहाना रहा। मौसम विभाग के र्मई के पहले सप्ताह में पूर्वी हवा का प्रभाव रहेगा, जिससे बादल छाएंगे।
इसलिए बदला मौसम
-उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश व दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर दो अलग-अलग चक्रवातीय घेरे बने हुए है। इन घेरों की वजह से पश्चिमी हवा शांत रही और हवा में नमी रहने से तापमान में गिरावट दर्ज हुई। -देश के अलग-अलग हिस्सों में दो ट्रफ लाइन बनी हुई है, जिससे हवा में नमी आ रही है। -नया पश्चिमी विक्षोभ 2 मई को आ रहा है। इस आने पर फिर से बादल छाएंगे।
ये भी पढ़ें: ‘कश्मीर घाटी’ से मोह भंग, 40% तक बढ़ी इन 2 जगहों की बुकिंग इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने एमपी के 27 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में सीधी, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिले शामिल हैं।