scriptप्यार का इजहार करने प्रेमिका के घर जाना पड़ा भारी, प्रेमी की गई जान | lover entered his girlfriend house was beaten by her family Death Murder FIR | Patrika News
ग्वालियर

प्यार का इजहार करने प्रेमिका के घर जाना पड़ा भारी, प्रेमी की गई जान

Gwalior Murder Case: एमपी के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला, प्रेमिका से मिलने देर रात घर में घुसना प्रेमी को इतना भारी पड़ा कि उसकी जान चली गई। लड़की के घर वालों ने उसे घर में देखते ही लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। बेरहमी से पिटाई के कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई

ग्वालियरFeb 11, 2025 / 01:32 pm

Sanjana Kumar

Gwalior Murder Case

Gwalior Murder Case

Gwalior Murder Case: एमपी के ग्वालियर में भितरवार के ग्राम सर्वा में एक प्रेमी देर रात अपनी प्रेमिका के घर में घुस गया। घर में उसे देख प्रेमिका के परिजन ने उसे लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटा। पुलिस ने मामले में लड़की के पिता, चाचा और ताऊ के खिलाफ हत्या मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम बरौआ का निवासी गवेद्र बघेल (25) जो कि दो दिन पहले अपनी बहन के यहां आया था। बहन के घर के पास में ही रहने वाले एक अन्य बघेल परिवार के यहां रविवार आधी रात को वह घुस गया जहां, परिजन ने उसे देख लिया और रंगे हाथ पकड़ लिया। लड़की के परिजन ने गवेद्र की लाठी-डंडों से मारपीट कर दी।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को देर रात ही भितरवार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। गंभीर हालत होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान सोमवार को गवेन्द्र की मौत हो गई। पुलिस ने लड़की के परिजन जयेंद्र पाल सिंह की रिपोर्ट पर रतनसिंह, राजेंद्र सिंह और नरोत्तम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Gwalior / प्यार का इजहार करने प्रेमिका के घर जाना पड़ा भारी, प्रेमी की गई जान

ट्रेंडिंग वीडियो