ये भी पढें – Valentine Week List 2025 : 7 फरवरी से शुरू होगा लव वीक, देखिए रोज डे से वैलेंटाइन डे तक की पूरी लिस्ट इसलिए भी कर सकते हैं प्रॉमिस
वादा रिश्ता निभाने का होना चाहिए। वैलेन्टाइन डे जरूरी नहीं कि लविंग कपल्स के बीच ही मनाया जाता है, क्योंकि बच्चों से लेकर बड़ों तक के बीच अच्छे प्रॉमिस के साथ यह दिवस मनाया जा सकता है। ऐसे में अच्छी आदतों का एक वादा आप अपने पैरेंट्स से भी कर सकते हैं। ताकि बेहतर स्टडी और गुड एटीकेट्स की आदतों के लिए भी उनसे प्रॉमिस कर सकते हैं।
ये भी पढें – Rose Day 2025 : गुलाब के साथ भेजें ये प्यार भरे मैसेज, दिल की बात कहना होगा आसान रिश्तों को समझें
मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि रिश्तों को समझने के लिए भी प्रॉमिस(Promise Day 2025) पॉलिसी जरूरी होती है। इसके लिए जरूरी है कि अपने साथी के ऊपर अपनी मर्जी न थोपें, बल्कि उसे बराबरी से समझने की कोशिश करें। कई बार ऐसा होता है कि पार्टनर किसी भी टॉपिक पर सिर्फ अपनी राय कायम करना ही जरूरी मानते हैं। इस बात की ध्यान रखे बिना कि सामने वाला पार्टनर आपकी बातों से खुश है या नहीं। ऐसे में एक दूसरे के रिश्तों को समझने का प्रॉमिस देकर आप वैलेन्टाइन को हैप्पी बना सकते हैं।
ये भी पढें – Propose Day 2025 : प्रपोज डे पर इन गिफ्ट्स के साथ करें प्यार का इजहार करें ये वादा(Promise Day 2025)
- अपने पार्टनर का हमेशा साथ देना का वादा
- एक-दूसरे पर विश्वास करने का वादा
- रिश्तों में स्पेस देने का वादा
- प्यार और सम्मान देने का वादा
- बुरे वक्त में हमेशा साथ खड़े रहने का वादा
ये भी पढें – AI बना आशिक, लिखा लव लेटर, ‘प्यारी अवनि, तुम्हारी हंसी…. इन बातों का रखें ध्यान
- कोई भी डिसीजन बहुत जल्दबाजी में न लें।
- हमेशा सोच समझकर फैसला करें।
- एक-दूसरे पर विश्वास कायम रखें।
- रिश्तों को स्पेस दें
- मानवीय मूल्यों की अवधारणा को समझेंगे।
- गुस्सा न करने का वाद करें।
- रिश्तों की गंभीरता बनाए रखेंगे।
- परिवार और पार्टनर का हर कदम पर साथ देंगे।