दो ट्रेनों से पहुंचे 6 हजार श्रद्धालु
रविवार को स्पेशल ट्रेन (Special Train) के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेस रवाना हुई। स्पेशल ट्रेन शाम 7.15 बजे चलाई गई। इस ट्रेन में 2800 यात्री रवाना हुए। वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेस अपने समय 9.05 बजे रवाना हुई। इस ट्रेन में 3200 यात्री रवाना हुए। इस तरह दो ट्रेनों में 6 हजार श्रद्धालु रवाना हुए हैं। शनिवार को भी यात्रियों की काफी अच्छी संख्या कुंभ के लिए रवाना हुई है। अभी वसंत पंचमी के स्नान के बाद कुंभ जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आ गई थी। इससे रेल प्रशासन भी निश्चित हो गया था, लेकिन रविवार रात अचानक 6 हजार यात्री स्टेशन पर उमड़ पड़े थे। इसे देखते हुए आनन-फानन में मेला स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्रियों को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया।
महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर चलेगी स्पेशल ट्रेनें, ये हैं स्टॉपेज
ग्वालियर से प्रयागराज छिवकी मेला स्पेशल चलाई जाएगी। यह गाड़ी डबरा, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, बेलाताल, कुलपहाड़, महोबा, बांदा, अर्तरा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर और शंकरगढ़ के रास्ते प्रयागराज छिवकी पहुंचेगी। बताया गया है कि यह स्पेशल ट्रेन महाशिवरात्रि पर चलाई जा सकती है।