शामिल होने पर यह मिलेगा फायदा
मुरार छावनी क्षेत्र के सिविल एरिया में वार्ड बनने के साथ सड़क, सीवर, पानी, एलईडी लाइट व भवन अनुमति मिल सकेगी। 256 कर्मचारियों के वेतन निगम देगा, सार्वजनिक शौचालय, सडक़ों की संख्या, अस्पताल, फायर स्टेशन, पंप टैक्टर व अन्य वाहन व निगम ऑफिस की संख्या बढ़ेगी, प्रधानमंत्री आवास, इंदिरा आवास योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, अमृत योजना फेज-2 के तहत पानी व सीवर की लाइन डाली जाएगी, घर, दुकान व संस्थान के लिए लोन के साथ पंजीयन हो सकेंगे, 56 पेशनदारी को लाभ मिल सकेगा।
विलय होने से पहले ये कार्य होंगे
-मुरार कैंटोनमेंट बोर्ड के सिविल एरिया को डी नोटिफाई किया जाएगा। इससे छावनी क्षेत्र के सिविल एरिया की भूमि पर विकास कार्य में भविष्य में सेना कोई कार्य न रोके।-विलय करने का पूरा प्लान नगरीय प्रशासन को भेजा जाएगा और वहां से प्लान रक्षा मंत्रालय को जाएगा।
-रक्षामंत्रालय की अनुमति मिलते ही एमआईसी व परिषद में पास होने के बाद निगम में शामिल किया जाएगा।
-वार्ड बनने के बाद निगम विकास कार्य करेगा।