scriptआगरा-इंदौर रूट पर वेस्टर्न बायपास के लिए जमीनों का अधिग्रहण शुरु, अधिसूचना जारी | MP news Land acquisition for Western Bypass on Agra-Indore route has begun notification issued | Patrika News
ग्वालियर

आगरा-इंदौर रूट पर वेस्टर्न बायपास के लिए जमीनों का अधिग्रहण शुरु, अधिसूचना जारी

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गुजर रहे वेस्टर्न बायपास के लिए जमीनों का अधिग्रहण शुरु कर दिया गया है। इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

ग्वालियरFeb 01, 2025 / 02:40 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां आगरा-इंदौर रूट पर प्रस्तावित वेस्टर्न बायपास के लिए जमीनों का अधिग्रहण शुरु कर दिया गया है। इस बायपास के लिए एनएचएआई द्वारा 28.8 किलोमीटर लंबे इस बायपास के लिए 15 गांव की 110 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित करने की अधिसूचना जारी की गई है।

प्रोजेक्ट में 154 हेक्टेयर जमीन का होगा इस्तेमाल


आगरा-इंदौर रूट पर प्रस्तावित बायपास में कुल 154 हेक्टेयर जमीन का उपयोग होना है। जिसमें वाइल्ड लाइफ की 38 और वन विभाग की 4 हेक्टेयर जमीन है। बायपास को लगभग 1200 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा। इसकी चौड़ाई 4 लेन रखी जाएगी। साथ ही सर्विस रोड की सुविधा भी दी जाएगी।

1200 करोड़ की लागत से तैयार होगा बायपास


बायपास के निर्माण-कार्य में करीब 1200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जिसमें 750 करोड़ रुपए सिविल कंस्ट्रक्शन की लागत होगी और बाकी जमीन अधिग्रहण और दूसरे कामों में इस्तेमाल किए जाएंगे। ग्वालियर-चंबल संभाग की ये ऐसी रोड होगी। जहां एनिमल अंडरपास फ्लाइओवर बनाया जाएगा। हालांकि, इससे पहले माधव नेशनल पार्क वाले हाईवे में कई अंडरपास बनाएं गए हैं।

इन गांवों से गुजरेगा बायपास


बायपास कई गांवों से होकर गुजरेगा। जिसमें बरौआ नूराबाद, निरावली, गजीपुरा, जिनावली, बिलपुरा, जिगसौली, कुलैथ, सोजना, तिबरा, परपटे का पुरा, बानमोर कलां, बानमोर खुर्द, जयपुर उर्फ नयागांव, पनिहार और रामपुर गांव शामिल हैं।

अक्टूबर तक शुरु हो सकता है काम


सभी विभागों से एनओसी प्राप्त होते ही बायपास के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरु हो जाएगा। माना जा रहा है कि अक्टूबर तक काम शुरु हो सकता है।

Hindi News / Gwalior / आगरा-इंदौर रूट पर वेस्टर्न बायपास के लिए जमीनों का अधिग्रहण शुरु, अधिसूचना जारी

ट्रेंडिंग वीडियो