दरअसल, सूर्या फैक्ट्री में दोनों दोस्त सुबह 5 बजे ड्यूटी के लिए जा रहे थे। जब वह भिंड रोड पर स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-4 के पास पहुंचे। उसी वक्त पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचकर महाराजपुरा थाना पुलिस शवों को निगरानी के लिए जेएएच अस्पताल लेकर पहुंची। यहां पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
दरअसल, मृतकों की पहचान भूप सिंह सिकरवार और पड़ोसी मुकेश के रूप में हुई। दोनों साथ ही में ही फैक्ट्री में काम करते थे। वह रोजाना मालनपुर तक का सफर करते थे। ज्यादातर बस से दोनों फैक्ट्री के लिए जाया करते थे। किसी कारणवश उन्होंने आज बाइक से जाने का निर्णय लिया।
दोस्त ने देखकर बेटे को दी सूचना
दोनों दोस्तों के पीछे बाइक पर अमित भी आ रहा था। उसने सड़क पर दोनों को पड़ा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। बेटे ने मौके पर पहुंचकर देखा। तब तक पिता की सांसें थम चुकी थीं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से वाहन की पहचान कर रही है।