आखिर कौन था फोन करने वाला ?
छात्रा के परिवार वालों ने पुलिस को वो कॉल रिकॉर्डिंग सुनाई है जिसमें बेटी के खुदकुशी जाने की बात उनसे कही गई थी। ये फोन छात्रा पुष्पा के सुसाइड करने से कुछ देर पहले ही उसकी मां के फोन पर आया था और सामने वाले ने कहा था कि तुम्हारी बेटी सुसाइड करने जा रही है बचा सको तो बचा लो…। इससे साफ है कि जिस किसी ने भी फोन किया था उसे पता था कि पुष्पा खुदकुशी करने वाली है। पुष्पा के पिता का आरोप है कि बेटी को कोई परेशान कर रहा था।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुष्पा यादव नौवीं क्लास की छात्रा थी और उसके खुदकुशी करने से पहले मां के फोन पर आए उस फोन कॉल की रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि आखिर वो शख्स कौन था जिसने फोन किया था? इस सवाल का जवाब पुलिस तलाश रही है। पुलिस ने बहोड़ापुर से किले तक जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक किए हैं। लेकिन इनमें पुष्पा अकेली किले पर जाती दिखी है। अब पुलिस नंबर के जरिए फोन करने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है।