scriptकौन था वो…जिसने फोन कर कहा था ‘तुम्हारी बेटी आत्महत्या करने जा रही है..’ | mp news who was person who told mother on phone that your daughter is going to commit suicide | Patrika News
ग्वालियर

कौन था वो…जिसने फोन कर कहा था ‘तुम्हारी बेटी आत्महत्या करने जा रही है..’

mp news: छात्रा के किले से कूदकर सुसाइड करने से पहले किसी ने फोन कर छात्रा की मां से कहा था तुम्हारी बेटी सुसाइड करने जा रही है…।

ग्वालियरFeb 08, 2025 / 08:18 pm

Shailendra Sharma

gwalior
mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 6 फरवरी को किले से कूदकर एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली थी। छात्रा घर से स्कूटी से ये कहकर निकली थी कि वो कोचिंग जा रही है लेकिन उसने किले से कूदकर खुदकुशी कर ली थी। छात्रा के खुदकुशी के मामले में चौंका देने वाली बात सामने आई है। छात्रा के सुसाइड से पहले उसकी मां के पास एक फोन आया था जिसमें बेटी के खुदकुशी करने की बात कही थी।

आखिर कौन था फोन करने वाला ?


छात्रा के परिवार वालों ने पुलिस को वो कॉल रिकॉर्डिंग सुनाई है जिसमें बेटी के खुदकुशी जाने की बात उनसे कही गई थी। ये फोन छात्रा पुष्पा के सुसाइड करने से कुछ देर पहले ही उसकी मां के फोन पर आया था और सामने वाले ने कहा था कि तुम्हारी बेटी सुसाइड करने जा रही है बचा सको तो बचा लो…। इससे साफ है कि जिस किसी ने भी फोन किया था उसे पता था कि पुष्पा खुदकुशी करने वाली है। पुष्पा के पिता का आरोप है कि बेटी को कोई परेशान कर रहा था।

यह भी पढ़ें

एमपी में पटवारियों पर बड़ा एक्शन, मचा हड़कंप



सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पुष्पा यादव नौवीं क्लास की छात्रा थी और उसके खुदकुशी करने से पहले मां के फोन पर आए उस फोन कॉल की रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि आखिर वो शख्स कौन था जिसने फोन किया था? इस सवाल का जवाब पुलिस तलाश रही है। पुलिस ने बहोड़ापुर से किले तक जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक किए हैं। लेकिन इनमें पुष्पा अकेली किले पर जाती दिखी है। अब पुलिस नंबर के जरिए फोन करने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Hindi News / Gwalior / कौन था वो…जिसने फोन कर कहा था ‘तुम्हारी बेटी आत्महत्या करने जा रही है..’

ट्रेंडिंग वीडियो