scriptबंगाल की खाड़ी से एमपी में चलेगी पूर्वी हवा, 40 से 41 के बीच रहेगा पारा | possibility of thunderstorm and rain due to the eastern winds from the Bay of Bengal in gwalior mp weather news | Patrika News
ग्वालियर

बंगाल की खाड़ी से एमपी में चलेगी पूर्वी हवा, 40 से 41 के बीच रहेगा पारा

eastern winds: एमपी के ग्वालियर में 25 मई से शुरू हो रहे नौतपा इस बार ज्यादा नहीं तपाएंगे। पूर्वी हवा और बंगाल की खाड़ी से आई नमी के चलते आंधी-बारिश की संभावना बनी हुई है। (mp weather news)

ग्वालियरMay 24, 2025 / 08:24 am

Akash Dewani

possibility of thunderstorm and rain due to the eastern winds from the Bay of Bengal in gwalior mp weather news (source- ANI)

eastern winds: एमपी के ग्वालियर में 25 मई से शुरू हो रहे नौतपा इस बार ज्यादा नहीं तपाएंगे।

mp weather news: नौतपा भीषण गर्मी के लिए जाने जाते हैं। इस दौरान तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचता है, लेकिन इस बार ज्यादा नहीं तपने वाले हैं, क्योंकि बंगाल की खाड़ी व अरब सागर में बने सिस्टम की वजह से पूर्वी हवा (eastern winds) चलेगी। इस हवा के साथ आने वाली नमी से बादल छाएंगे और आंधी बारिश की भी संभावना रहेगी। 25 मई से नौतपा शुरू हो रहे हैं। नौतपा में तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होगा।
नौतपा से पहले शहर तप गया है। बीते दिन आई आंधी व बारिश से तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से घटकर 40 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। शुक्रवार को भीषण गर्मी से राहत रही। सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस कम रहा। सामान्य से कम रहने से हवा ज्यादा गर्म नहीं हो सकी, लेकिन नमी रहने से उमस का सामना करना पड़ा। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रात के तापमान में 3.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई।
यह भी पढ़े – इंदौर-भोपाल हाईवे पर पेड़ से टकराई हाई स्पीड कार के दो टुकड़े, एयर बैग फटा, तीन की मौत

पिछले साल गया था 47 डिग्री के पार तापमान

2024 में नौतपा के दौरान भीषण गर्मी रही थी। अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा था। मौसम विभाग ने इस बार भी नौतपा में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया था, लेकिन बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है, जिसकी वजह से पूर्वी हवा चलेगी। राजस्थान की गर्म हवा शांत रहेगी। नमी आने पर आंधी व बारिश का मौसम रहेगा। जून में प्री मानसून की हलचलों में तेजी आएगी। आंधी व बारिश का दौर चलेगा। जून में उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

Hindi News / Gwalior / बंगाल की खाड़ी से एमपी में चलेगी पूर्वी हवा, 40 से 41 के बीच रहेगा पारा

ट्रेंडिंग वीडियो