पहले चरण में इन पदों पर भर्ती
1 जून को होने वाले पहले चरण में रसायन शास्त्र (199 पद), भौतिकी (186 पद), गणित (177 पद), वनस्पति विज्ञान (190 पद), प्राणी विज्ञान (187 पद), हिंदी, अंग्रेज़ी, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, वाणिज्य के साथ ही खेल अधिकारी (187 पद) और ग्रंथपाल (87 पद) के लिए भी परीक्षा करवाई जाएगी। परीक्षा दो भागों में होगी। पहले भाग में सामान्य ज्ञान और दूसरे भाग में विषय से संबंधित प्रश्न होंगे। हर केंद्र पर सत सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। उमीदवारों को परीक्षा से एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना जरूरी है।
27 जुलाई को दूसरा चरण
परीक्षा के लिए भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम व चंबल में परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। प्रदेश के शासकीय कॉलेजों में लंबे समय से शिक्षकों की कमी को देखते हुए यह भर्ती प्रक्रिया महत्वपूर्ण मानी जा रही है। खासकर विज्ञान और वाणिज्य विषयों में कई पद रिक्त हैं। दूसरा चरण 27 जुलाई को होगा।