पश्चिमी विक्षोभ ने बदली हवाओं की दिशा
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। अधिकतम तापमान 28.6 और न्यूनतम 8.0 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से हवाओं की दिशा में हो रहे बदलाव के कारण तापमान में बढ़ोतरी देखते को मिल रहा है। हालांकि इस बीच एमपी के 23 जिलों में बादल छाने और बारिश की संभावना जताई जा रही है। शहडोल, अशोकनगर, मंडला, नौगांव, पचमढ़ी और सिंगरौली में शीतलहर का अलर्ट जारी है। खजुराहो, उमरिया, राजगढ़, शाजापुर, ग्वालियर, मलाजखंड, अनूपपुर, सतना, जबलपुर, नीमच, टीकमगढ़ और रीवा में बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें:
बिजली कंपनी का ऐलान, ‘सोलर पैनल’ के लिए नहीं लगाना पड़ेगा ‘मीटर’ बारह घंटे में 18.2 डिग्री बढ़ा तापमान
- सुबह- 5.30- 9.2
- सुबह-8.30- 11.2
- सुबह- 11.30- 23.8
- दोपहर- 2.30- 27.4
- शाम – 5.30- 24.0