scriptमंडियों में गेहूं के बाजार भाव ऊंचे, एमएसपी कम, कैसे सरकार को मिलेगा माल, अफसर कर रहे मंथन | city news | Patrika News
हनुमानगढ़

मंडियों में गेहूं के बाजार भाव ऊंचे, एमएसपी कम, कैसे सरकार को मिलेगा माल, अफसर कर रहे मंथन

हनुमानगढ़. जिले की मंडियों में इस वक्त गेहूं के बाजार भाव काफी ऊंचे जा रहे हैं। वर्तमान में 3000 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं के भाव चल रहे हैं। जबकि इस बार इसका एमएसपी 2550 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

हनुमानगढ़Feb 13, 2025 / 10:45 am

Purushottam Jha

हनुमानगढ़. जिले की मंडियों में इस वक्त गेहूं के बाजार भाव काफी ऊंचे जा रहे हैं। वर्तमान में 3000 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं के भाव चल रहे हैं। जबकि इस बार इसका एमएसपी 2550 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

हनुमानगढ़. जिले की मंडियों में इस वक्त गेहूं के बाजार भाव काफी ऊंचे जा रहे हैं। वर्तमान में 3000 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं के भाव चल रहे हैं। जबकि इस बार इसका एमएसपी 2550 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

-सार्वजनिक वितरण प्रणाली में स्टॉक के लिए सरकार भारी मात्रा में करती है गेहूं की खरीद
-इस बार एमएसपी 2550 रुपए प्रति क्विंटल, अभी बाजार भाव 3000 पार, प्रदेश में 30 हजार किसानों के करवाया पंजीयन
हनुमानगढ़. जिले की मंडियों में इस वक्त गेहूं के बाजार भाव काफी ऊंचे जा रहे हैं। वर्तमान में 3000 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं के भाव चल रहे हैं। जबकि इस बार इसका एमएसपी 2550 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। अगले महीने से इसकी सरकारी खरीद शुरू होगी। ऐसे में बाजार भाव ऊंचे रहने पर एफसीआई स्तर पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए गेहूं खरीद कैसे की जाएगी, इस पर मंथन चल रहा है। इसके दृष्टिगत सरकार स्तर पर कुछ अहम निर्णय भी लिए गए हैं। इसमें अबकी बार गिरदावरी के आधार पर कुल उत्पादित गेहूं की खरीद करने का निर्देश जारी किया गया है।
पूर्व के बरसों में प्रति बीघा सोलह क्विंटल तक गेहूं की सरकारी खरीद की जाती रही है। परंतु इस बार किसान की गिरदावरी में दर्ज पूरी गेहूं की खरीद करने का निर्णय सरकार स्तर पर लिया गया है। इसके अलावा गेहूं की सरकारी खरीद पर बोनस देने का निर्णय भी लिया गया है। ताकि समय पर गेहूं की एमएसपी पर खरीद पूरी की जा सके। हनुमानगढ़ जिले की बात करें इस बार यहां एमएसपी पर पांच लाख 94 हजार 650 एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गत वर्ष छह लाख एमटी का लक्ष्य था। इसमें पांच लाख 82 हजार एमटी खरीद हुई थी।
रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद प्रक्रिया 10 मार्च 2025 से शुरू होकर 30 जून 2025 तक चलेगी। भारत सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2425 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने ‘राजस्थान कृषक समर्थन योजना’ के तहत 125 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस देने की घोषणा की है। इस प्रकार पंजीकृत किसानों को गेहूं विक्रय पर कुल 2550 रुपए प्रति क्विंटल का भुगतान किया जाएगा।
इस समय बाजार भाव ऊंचे जाने की वजह से सरकार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए गेहूं कैसे मिले, इस पर सरकारी तंत्र मंथन करने में जुटा हुआ है। अधिकारियों का मानना है कि मंडियों में एक साथ जब भारी मात्रा में आवक होगी तो भाव गिरेंगे। ऐसे में सरकार को लक्ष्य के अनुसार गेहूं मिल जाएगा। जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार घोड़ेला के अनुसार हनुमानगढ़ जिले में 12 फरवरी 2025 तक 11079 किसानों ने पंजीयन करवाया है। पूरे प्रदेश में अभी तक करीब 30 हजार किसानों के पंजीयन हुए हैं।
रिकॉर्ड बोनस जिले को मिला
पिछले वर्ष पूरे प्रदेश में एमएसपी पर सर्वाधिक गेहूं की खरीद हनुमानगढ़ जिले में हुई थी। राज्य स्तर पर जारी किए गए लगभग 150 करोड़ रुपए की बोनस राशि में से 72 करोड़ रुपए से अधिक की बोनस राशि हनुमानगढ़ जिले के किसानों को मिली थी। अबकी दफा हनुमानगढ़ जिले में 49 क्रय केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इस बार जिले में करीब दो लाख हैक्टेयर में गेहूं की खेती की गई है।
मात्रा की बाध्यता खत्म
जिले में गेहूं की सरकारी खरीद अगले महीने से शुरू होगी। इस बार सरकार ने गेहूं की सरकारी खरीद के नियमों में प्रति बीघा की लिमिट खत्म कर दी है। पहले प्रति बीघा अधिकतम सोलह क्विंटल की खरीद होती थी। इस बार गिरदावरी में दर्ज कुल उपज को खरीदने का निर्णय सरकार स्तर पर लिया गया है।
-सीएल वर्मा, सचिव, कृषि उपज मंडी समिति हनुमानगढ़ टाउन

Hindi News / Hanumangarh / मंडियों में गेहूं के बाजार भाव ऊंचे, एमएसपी कम, कैसे सरकार को मिलेगा माल, अफसर कर रहे मंथन

ट्रेंडिंग वीडियो