लंबे समय बाद बैंक को अध्यक्ष मिलने की संभावना
हनुमानगढ़. लंबे समय बाद भूमि विकास बैंक को नया अध्यक्ष मिल सकेगा। सहकारी भूमि विकास बैंक हनुमानगढ़ के संचालन मंडल के चुनाव के दृष्टिगत बारह मई 2025 को मतगणना होगी।


हनुमानगढ़. लंबे समय बाद भूमि विकास बैंक को नया अध्यक्ष मिल सकेगा। सहकारी भूमि विकास बैंक हनुमानगढ़ के संचालन मंडल के चुनाव के दृष्टिगत बारह मई 2025 को मतगणना होगी।
-बारह मई को संचालन मंडल के गठन को लेकर होगी मतगणना
हनुमानगढ़. लंबे समय बाद भूमि विकास बैंक को नया अध्यक्ष मिल सकेगा। सहकारी भूमि विकास बैंक हनुमानगढ़ के संचालन मंडल के चुनाव के दृष्टिगत बारह मई 2025 को मतगणना होगी। इस दौरान आठ संचालक मंडल सदस्यों के निर्वाचन का फैसला होगा। मतदान के दौरान 15 प्रत्याशी थे। संचालक मंडल सदस्यों के चुनाव में मतगणना पूर्ण होने के बाद तेरह मई को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों पर चुनाव होंगे। चुनाव से संबंधित सभी प्रक्रियाएं भूमि विकास बैंक हनुमानगढ़ के जंक्शन मंडी परिसर में स्थापित प्रधान कार्यालय में संपन्न की जाएगी। जानकारी के अनुसार भूमि विकास बैंक हनुमानगढ़ के नए संचालक मंडल के चुनाव को लेकर पांच जुलाई 2023 को मतदान हुआ था। इसके बाद हाइकोर्ट के आदेश की पालना में मतपेटी को सील करके सुरक्षित रखवा दिया गया था। अब कोर्ट के आदेश पर फिर से मतपत्रों की गणना कर चुनाव परिणाम जारी किए जाएंगे। हनुमानगढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक हनुमानगढ़ की बात करें तो इससे वर्ष 2023-24 में कुल 24195 सदस्य जुड़े हुए थे। इसमें 758.10 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया। इसी क्रम में 450.02 प्रतिशत वसूली की गई। इस वर्ष बैंक को 7.91 प्रतिशत का लाभ हुआ। वर्तमान में बैंक की ओर से ऋण वितरित करने सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। हनुमानगढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक लघु सिंचाई जैसे कूप निर्माण, फव्वारा सैट, ड्रिप सिंचाई, भूमिगत पाइप लाइन बिछाने, डिग्गी निर्माण, विद्युतीकरण, नलकूप पम्पसेट, सोलर पम्पसेट आदि के लिए ऋण वितरित करता है। इसी तरह कृषि यंत्रों की खरीद, डेयरी, मुर्गी पालन, भूमि समतल करने, तारबंधी, भेड़ व बकरी पालन, बागवानी आदि कृषि उददेश्यों के तहत ऋण वितरण का कार्य करता है। अकृषि उद्देश्यों में लघु पथ परिवहन के लिए पिकअप, छोटे मिनी ट्रक, बड़े ट्रक आदि, कुटीर उद्योग, उच्च शिक्षा ऋण व ईंट भ_ा स्थापित करने के लिए ऋण जारी करता रहा है। निर्वाचन अधिकारी हरिसिंह ने बताया कि मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। निर्धारित चुनाव प्रक्रिया के तहत सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करेंगे।
Hindi News / Hanumangarh / लंबे समय बाद बैंक को अध्यक्ष मिलने की संभावना