scriptभारत-पाकिस्तान तनातनी के बीच व्हाट्सएप मैसेज भेजने पर युवक गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस ने इन धाराओं में की कार्रवाई | youth arrested for sending WhatsApp message amid India-Pakistan tension Rajasthan police took action under these sections | Patrika News
हनुमानगढ़

भारत-पाकिस्तान तनातनी के बीच व्हाट्सएप मैसेज भेजने पर युवक गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस ने इन धाराओं में की कार्रवाई

Hanumangarh News: प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह का माहौल को खराब करने वाले कंटेट को प्रसारित करने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। इसी क्रम में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है।

हनुमानगढ़May 13, 2025 / 12:28 pm

Kamal Mishra

Hanumangarh News

गिरफ्तार आरोपी राहुल।

हनुमानगढ़ । भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान वॉइस मैसेज भेजकर माहौल खराब करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस युवक को हनुमानगढ़ की संगरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक व्हाट्सएप ग्रुपों में अनर्गल वाइस मैसेज भेज रहा था।
दरअसल, दोनों देशों के बीच जारी तनाव के दौरान प्रशासन की तरफ से कई तरह की गाइडलाइन जारी की गई है। इस बीच प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह का माहौल को खराब करने वाले कंटेट को प्रसारित करने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। इसी क्रम में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है।

यह वीडियो भी देखें :

साम्प्रदायिक माहौल को खराब करने की कोशिश

बताया जा रहा है कि संगरिया थाने के हवलदार कैलाशचंद्र, शंकरलाल और कांस्टेबल हरदीपसिंह की टीम ने राहुल पुत्र मनोहर लाल विश्नोई को गिरफ्तार किया है। यह युवक आसाखेड़ा रोड चौटाला, हरियाणा का बताया जा रहा है। इसपर आरोप है कि गाइडलाइन के खिलाफ यह साम्प्रदायिक और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा था।

प्रशासन की तरफ से जारी गाइडलाइन

पुलिस ने आरोपी को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार किया है। जिले में प्रशासन की तरफ से साफ कहा गया है कि सायरन या धमाकों की आवाज सुनकर खबराएं नहीं। तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। पुलिस-प्रशासन की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन करें। संदिग्ध वस्तुओं, गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें।

पुलिस की कड़ी चेतावनी

राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील मामलों को सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से प्रसारित नहीं करें। संवेदनशील मामलों की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और लाइव कवरेज पर पूरी तरह से बैन है। इसके साथ ही ऐसी हर गतिविधि से दूर रहें, जिससे सामाजिक और साम्प्रदायिक सौहार्द को नुकसान हो सकता है। पुलिस ने साफ किया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

#IndiaPakistanConflict में अब तक

Hindi News / Hanumangarh / भारत-पाकिस्तान तनातनी के बीच व्हाट्सएप मैसेज भेजने पर युवक गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस ने इन धाराओं में की कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो