विभागीय जानकारी के अनुसार 21 मई से भाखड़ा नहर में 1200 तथा इंदिरागांधी नहर में 8000 क्यूसेक पानी चलाने का इंडेंट राजस्थान सरकार बीबीएमबी को सौंपेगी। बांधों के जल स्तर व जल की उपलब्धता के आधार पर शेयर का निर्धारण किया जाएगा। राजस्थान की ओर से प्रस्तुत इंडेंट के अनुसार शेयर स्वीकृत होता है तो इंदिरागांधी नहर में 21 मई से तीन में एक समूह में चलाने का रेग्यूलेशन लागू हो सकता है।
भाखड़ा बांध में कुछ दिनों से आवक की स्थिति सुधर रही है। इस बांध में 12 मई 2025 को 17082 क्यूसेक आवक, 12932 क्यूसेक निकासी हो रही थी। इसी तरह 13 मई को 17083 क्यूसेक आवक तथा 14161 क्यूसेक निकासी हो रही थी। लगातार आवक बढऩे से बांधों का लेवल ठीक हो रहा है। इसी तरह आवक की स्थिति सुधरने पर भविष्य में नहरों में सिंचाई पानी मिलने की संभावना बन सकती है।