Rajasthan Crime News : राजस्थान में बाप-बेटी का पवित्र रिश्ता हुआ शर्मसार, पिता ने अपनी ही बच्ची के साथ किया रेप
Rajasthan Crime News : मानवता शर्मसार। हनुमानगढ़ के टिब्बी से एक बड़ी खबर। कलयुगी पिता ने दरिंदगी दिखाते हुए अपनी ही पुत्री को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
Rajasthan Crime News : हनुमानगढ़ के टिब्बी से एक बड़ी खबर। कलयुगी पिता ने दरिंदगी दिखाते हुए अपनी ही पुत्री को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस सबन्ध में स्थानीय पुलिस ने पीड़िता नाबालिग के आरोपों के आधार पर उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी पिता को सोमवार को अदालत में पेश करेगी।
थाना अधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव की निवासी किशोरी अपनी मां के साथ पुलिस थाने में उपस्थित हुई तथा अपने पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। मामले में आरोप लगाया गया कि उसके पिता ने 9 फरवरी को उसके साथ दुष्कर्म किया तथा इसके बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि नाबालिग के साथ साल भर पहले भी उसके पिता ने दरिंदगी की थी।
पीड़िता को सखी सेंटर भेजा, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 65 (1), 64 (2) (एम), 351 (3), 3(2)/4, 5(एल), 5 (एन) पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने रविवार को पीड़ित नाबालिग की कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मेडिकल बोर्ड से जांच करवाई तथा बाद में उसे अध्यक्ष बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। जहां बालिका ने अपनी मां के साथ भी जाने से इनकार कर दिया। इस पर उसे सखी सैंटर भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।