Hanumangarh News : करणीसर को नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग, जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन, दिए ये तर्क
Hanumangarh News : राजस्थान में पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हनुमानगढ़ के करणीसर को नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग की गई। इसके लिए जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
Hanumangarh News : राजस्थान में पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हनुमानगढ़ में ग्राम पंचायत करणीसर के गठन की मांग को लेकर बुधवार को ग्राम 33 एसएसडब्ल्यू, 34 एसएसडब्ल्यू, 35 एसएसडब्ल्यू और 36 एसएसडब्ल्यू के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने आग्रह किया कि इन चकों को सहजीपुरा ग्राम पंचायत से अलग कर करणीसर को एक नई ग्राम पंचायत के रूप में स्थापित किया जाए। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में ये चक सहजीपुरा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आते हैं, जिसमें लगभग 7000 मतदाता हैं।
करणीसर में पहले से ही सभी बुनियादी सुविधाएं मौजूद
राज्य सरकार की ओर से पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू की गई है। ग्रामीणों ने तर्क दिया कि करणीसर में पहले से ही आवश्यक बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं, जैसे कि जीएसएस व एक राजकीय विद्यालय। इसके अलावा, यह जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित है और यहां लगभग 3000 मतदाता हैं। अन्य ग्राम पंचायतें करणीसर से 7-8 किलोमीटर की दूरी पर हैं, जिससे प्रशासनिक कार्यों में कठिनाई होती है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि कुछ लोग चक 33 एसएसडब्ल्यू, 34 एसएसडब्ल्यू, 35 एसएसडब्ल्यू और 36 एसएसडब्ल्यू को मिलाकर चोटियांवाली ढाणी में शामिल करने की मांग कर रहे हैं, जिसे ग्रामीणों ने अनुचित बताया।
फिर सहजीपुरा ग्राम पंचायत में ही रखा जाए
ग्रामीणों ने कहा कि अगर करणीसर को नई पंचायत बनाने में कोई विधिक बाधा आती है, तो पूर्व की भांति इन चकों को सहजीपुरा ग्राम पंचायत में ही रखा जाए। इस मौके पर गुरलाल सिंह, दिलजीत सिंह, बलबीर सिंह, जसविंद्र सिंह, लखी कुमार, श्रवण सिंह, विनोद कुमार, सुखदेव सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।