गोशालाओं की दान पेटियां चोरी, जताया रोष
हनुमानगढ़. जंक्शन थाना क्षेत्र में गोशालाओं की दान पेटियां निरंतर चोरी हो रही है। इसको लेकर गोसेवकों ने जंक्शन थाने में परिवाद सौंपा। चोरी की घटनाओं पर रोष जताते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की। गोसेवक विजय जांगिड़ मक्कासर ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में दुकानों, पेट्रोल पंपों और अन्य प्रतिष्ठानों पर लगाई गई गोशालाओं की दान पेटियां और उनमें से पैसे चोरी की घटनाएं हो रही हैं। भगवतीप्रसाद गर्ग के भगवती वैरायटी स्टोर से श्रीकृष्ण गोसेवा समिति का गुल्लक 20 दिसंबर 2024 को चोरी हो गया। उसमें सात हजार रुपए थे। इस दौरान डॉ. देवीलाल वर्मा के क्लिनिक, बंटी बाबा पीरखाना, कटेवा ब्रदर्स व वर्मा रेस्टोरेंट से श्रीकृष्ण गोसेवा समिति और नागौर की गोशाला के गुल्लक चोरी हुए। पुलिस ने मामलों की शीघ्र जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही।