scriptपुलिस पर पथराव को लेकर तीन महिलाओं सहित 20 पर राजकार्य में बाधा का मुकदमा, पुलिस पर महिलाओं से मारपीट का आरोप | Patrika News
समाचार

पुलिस पर पथराव को लेकर तीन महिलाओं सहित 20 पर राजकार्य में बाधा का मुकदमा, पुलिस पर महिलाओं से मारपीट का आरोप

हनुमानगढ़ जंक्शन के सुरेशिया इलाके में चोरी के नामजद मामले में आरोपी को पकडऩे गई पुलिस टीम पर पथराव, राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज, आरोपी पक्ष की महिलाओं ने किया भी महिला थाने में विरोध प्रदर्शन

हनुमानगढ़Mar 02, 2025 / 12:42 pm

adrish khan

Case of obstruction in government work filed against 20 people including three women for pelting stones on police, police accused of beating women

Case of obstruction in government work filed against 20 people including three women for pelting stones on police, police accused of beating women

हनुमानगढ़. चोरी के नामजद मामले में आरोपी को पकडऩे गई पुलिस टीम पर पथराव को लेकर जंक्शन थाने में तीन महिलाओं सहित 20 जनों पर राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाने वाली महिलाओं की ओर से अब तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है। जंक्शन पुलिस शनिवार देर शाम चोरी के मामले में आरोपी को पकडऩे सुरेशिया गई तो उस पर पथराव किया गया। वहीं आरोपी पक्ष के लोगों ने पुलिस पर मारपीट व दुव्र्यवहार का आरोप लगाते हुए महिला थाने में विरोध प्रदर्शन किया।
जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि चोरी के मामले में आरोपी को पकडऩे पुलिस टीम सुरेशिया गई। वहां आरोपी के परिजनों आदि ने पुलिस दल पर पथराव शुरू कर दिया। इसमें तीन पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई। मौके से तीन जनों को पुलिस पकडकऱ थाने ले आई। उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ आरोपी पक्ष की कई महिलाएं तथा अन्य लोग महिला थाने पहुंच गए। पुलिस पर महिलाओं से मारपीट व दुव्र्यवहार का आरोप लगाया। आरोपी पक्ष की एक गर्भवती महिला को परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। आरोप था कि पुलिस मारपीट से उसको दिक्कत हो रही है। मामले की जांच व आरोपी पुलिसकर्मियों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई।

क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते दो जने गिरफ्तार

हनुमानगढ़. डीएसटी सेक्टर हनुमानगढ़ के सहयोग से टाउन पुलिस ने शनिवार रात क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से आठ मोबाइल फोन, एक लैपटॉप व एक टेबलेट जब्त किया गया। साथ ही लाखों रुपए के हिसाब-किताब का रजिस्टर जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार टाउन थाने की उनि ज्याति ने मय टीम टाउन से क्रिकेट बुकी चलाते दो जनों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान दीपक कुमार (32) पुत्र रामकुमार अरोड़ा निवासी वार्ड 34 टाउन तथा शुभम अरोड़ा (31) पुत्र सतीश कुमार अरोड़ा निवासी वार्ड 27 अम्बेडकर कॉलोनी टाउन के रूप में हुई। उनके कब्जे से एक लैपटॉप, एक टेबलेट व आठ मोबाइल फोन तथा लाखों का हिसाब-किताब जब्त किया गया। आरोपियों से अन्य की संलिप्तता को लेकर पुलिस जांच कर रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में एचसी सुनील, कांस्टेबल पवन व धर्मराज भी शामिल रहे।

Hindi News / News Bulletin / पुलिस पर पथराव को लेकर तीन महिलाओं सहित 20 पर राजकार्य में बाधा का मुकदमा, पुलिस पर महिलाओं से मारपीट का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो