क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते दो जने गिरफ्तार
हनुमानगढ़. डीएसटी सेक्टर हनुमानगढ़ के सहयोग से टाउन पुलिस ने शनिवार रात क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से आठ मोबाइल फोन, एक लैपटॉप व एक टेबलेट जब्त किया गया। साथ ही लाखों रुपए के हिसाब-किताब का रजिस्टर जब्त किया गया।पुलिस के अनुसार टाउन थाने की उनि ज्याति ने मय टीम टाउन से क्रिकेट बुकी चलाते दो जनों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान दीपक कुमार (32) पुत्र रामकुमार अरोड़ा निवासी वार्ड 34 टाउन तथा शुभम अरोड़ा (31) पुत्र सतीश कुमार अरोड़ा निवासी वार्ड 27 अम्बेडकर कॉलोनी टाउन के रूप में हुई। उनके कब्जे से एक लैपटॉप, एक टेबलेट व आठ मोबाइल फोन तथा लाखों का हिसाब-किताब जब्त किया गया। आरोपियों से अन्य की संलिप्तता को लेकर पुलिस जांच कर रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में एचसी सुनील, कांस्टेबल पवन व धर्मराज भी शामिल रहे।