आम तोड़ने की ऐसी सजा? वैदिक विद्यापीठक के प्रबंधक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, SP ने लिया एक्शन
MP News: हरदा के टिमरनी तहसील में स्थित वैदिक विद्यापीठ के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे नर्मदापुरम के एक 13 वर्षीय छात्र को आम तोडऩे पर प्रबंधक ने इस तरह पीटा की बच्चे को हाथ पर फ्रेक्चर आ गया।
MP News: हरदा के टिमरनी तहसील में स्थित वैदिक विद्यापीठ के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे नर्मदापुरम के एक 13 वर्षीय छात्र को आम तोडऩे पर प्रबंधक ने इस तरह पीटा की बच्चे को हाथ पर फ्रेक्चर आ गया। पिटाई के बाद तीन दिन तक छात्र के परिजनों को सूचना नहीं दी। जब तीन दिन तक बेटे से बात नहीं हुई तो परिजनों ने विद्यापीठ में संपर्क किया। जहां पहले उसके बीमार होने की बात कही गई। परिजन पहुंचे तो छात्र डरा हुआ था। उसे घर लाकर जांच कराई तो हाथ में फ्रेक्चर था। इस मामले में बालक के पिता की शिकायत पर वैदिक विद्यापीठ का संचालन कर रही संस्था स्वामी तिलक वैदिक विद्या समिति ने मारपीट करने वाले प्रबंधक रामवीर व्यास को निलंबित कर दिया है।
नर्मदापुरम की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी समर्थ के पिता पवन पालीवाल ने बताया उनका बेटा चिचोटकुटी के वैदिक विद्यापीठ(Vedic Vidyapeeth Harda) में पढ़ता है। परिसर में बहुत ही कम उंचाई वाले आम के पेड़ लगे हैं। बेटा पेड़ के नीचे खड़ा था। जिस पर प्रबंधक व्यास ने आम तोडऩे का आरोप लगाते हुए डंडे से बुरी तरह पीटा। जिससे उसे हाथ में फ्रेक्चर हुआ है। शरीर में अन्य जगह चोट आई है। पालीवाल ने बताया उनका बेटा 3 दिन दर्द से तड़पता रहा। प्रबंधन ने इलाज भी नहीं कराया। परिजनों को सूचना मिली, तब वे उसे नर्मदापुरम के अस्पताल लेकर आए।
समर्थ की माता का देहांत हो चुका है और उसके पिता ने अच्छी शिक्षा के लिए हरदा के वैदिक विद्यापीठ में दाखिल कराया था। बेटे के साथ मारपीट की सूचना मिलने पर वे शनिवार को रायपुर से नर्मदापुरम आए। जहां से हरदा गए। शनिवार को एसपी अभिनव चौकसे से करीब 50 मिनट बातचीत की। एसपी ने इस मामले में दो दिन के भीतर कार्रवाई की बात कही।
प्रबंधन ने दी अपनी दलील, छात्र के पिता ने नकारा
उधर मारपीट करने वाले प्रबंधक ने छात्र के आम तोडऩे पेड़ पर चढने के दौरान गिरने की बात कही। समर्थ के पिता पवन पालीवाल ने कहा कि परिसर में लगे आम के पेडों की उंचाई इतनी अधिक नहीं है कि किसी को उस पर चढऩा पड़े। जमीन पर खड़े होकर ही आम तोड़े जा सकते हैं।
स्वामी तिलक वैदिक विद्या समिति के सचिव सुजीत शर्मा ने वैदिक विद्यापीठ(Vedic Vidyapeeth Harda) के प्रबंधक रामवीर व्यास को 30 अप्रेल को गंभीर अनियमित्ताओं पर निलंबित किया है। छात्र से हुई मारपीट के मामले में 3 सदस्यीय समिति बनाई गई है।
पीडि़त छात्र के पिता ने मुलाकात घटना की जानकारी दी है। इस मामले में जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। -अभिनव चौकसे,एसपी,हरदा
Hindi News / Harda / आम तोड़ने की ऐसी सजा? वैदिक विद्यापीठक के प्रबंधक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, SP ने लिया एक्शन