कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें महिला ने कहा कि एक व्यक्ति उसे स्नैपचेट पर मैसेज भेज कर परेशान कर रहा है। पैरों का फोटो न भेजने पर धमकी देता है। मामले में मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जिसके बाद शातिर दीपक शर्मा पुत्र प्रेमपाल निवासी भानौली थाना लोधा अलीगढ को रुहेरी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
पहले महिलाओं से करता था दोस्ती
पुलिस ने शातिर का मोबाइल फोन भी बरामद किया। मोबाइल फोन में करीब एक हजार महिलाओं के पैरों की तस्वीरें मिली। पुलिस ने शातिर से महिलाओं के पैरों के फोटो के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि दीपक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से महिलाओं से दोस्ती करता है। शातिर को मनोविकार का शिकार भी बताया जा रहा है।
स्नैपचैट पर महिला फंसी
पुलिस के अनुसार महिला ने बताया कि 24 अक्टूबर को आरोपी दीपक ने उसे स्नैपचैट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। कुछ दिनों की बातचीत के बाद आरोपी ने अश्लील टिप्पणियां करना शुरू कर दिया और पैरों की फोटो मांगने लगा। ऐसा न करने पर धमकी देने लगा। इससे वह घबरा गई और पुलिस की मदद ली।