scriptPost-COVID Hip Pain : कोविड के बाद कूल्हे में बढ़ा दर्द, स्टेरॉइड्स और एंटीवायरल दवाएं बनीं मुख्य वजह | Post-COVID Hip pain Steroids and Antivirals Fueling Surge in Surgeries | Patrika News
स्वास्थ्य

Post-COVID Hip Pain : कोविड के बाद कूल्हे में बढ़ा दर्द, स्टेरॉइड्स और एंटीवायरल दवाएं बनीं मुख्य वजह

Post-COVID Hip Pain : कोविड के बाद स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां लगातार सामने आ रही हैं। कूल्हे की बॉल खराब होने (एवीएन) और संबंधित सर्जरी के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि एंटीवायरल दवाओं और स्टेरॉइड्स का अत्यधिक सेवन इसका एक बड़ा कारण हो सकता है।

भारतJul 08, 2025 / 05:53 pm

Manoj Kumar

Post-COVID Hip Pain

Post-COVID Hip Pain : कोविड के बाद कूल्हे में बढ़ा दर्द, स्टेरॉइड्स और एंटीवायरल दवाएं बनीं मुख्य वजह (फोटो सोर्स : Freepik)

Post-COVID Hip Pain : कोविड के बाद स्वास्थ्य पर जो प्रभाव पड़े हैं, उनका असर अब धीरे-धीरे सामने आ रहा है। कभी कार्डियक अरेस्ट तो कभी सांस फूलने की तकलीफ बढ़ीं हैं। इसके बीच कूल्हे की बॉल खराब होने और सर्जरी के मामले काफी बढ़े हैं। कोविड के बाद यह मामले दोगुना से भी ज्यादा हो गए हैं। हालांकि इसका सटीक कारण तो ज्ञात नहीं है लेकिन अधिक मात्रा में एंटी वायरल (Antiviral Drugs) व स्टेरॉइड (Steroid) का सेवन इसका कारण माना जा रहा है।
कोविड से पहले जहां हर महीने औसतन 30 से 50 मरीजों को यह शिकायत होती थी, लेकिन कोविड के बाद यह संख्या 100 से ज्यादा हो चुकी है। निजी अस्पतालों में भी ऑपरेशन की संख्या काफी ज्यादा हो गई है। यह बीमारी है कूल्हे की बॉल खराब होने यानी एवीएन की सर्जरी। खास बात यह है कि पहले जहां यह बीमारी 60 की उम्र के करीब होती थी। अब यह बीमारी 40 से कम उम्र के युवाओं में हो सकती है। फीमर हड्डी के शीर्ष में जब रक्त प्रवाह बंद हो जाता है तो यह बॉल खराब होने लगती है, जिससे कूल्हे का जोड़ धीरे-धीरे पूरी तरह से नष्ट हो जाता है।

Post-COVID Hip Pain : यह होते हैं लक्षण

मरीज को उठते-बैठते दर्द, चलने-फिरने में भी परेशानी

कूल्हे में दर्द होता है और चाल में भी बदलाव

एक्सपर्ट व्यू

एवीएन सर्जरी के मामले पहले की तुलना में काफी बढ़े हैं। पहली और दूसरी स्टेज में कंप्रेसर सर्जरी की जाती है। लेकिन इसके बाद हिप रिप्लेसमेंट ही करना पड़ता है। कोविड के बाद ऐसे मामले काफी बढ़े हैं। इस पर रिसर्च के बाद भी पूरा कारण बताया जा सकता है, लेकिन दवाओं का ज्यादा उपयोग एक कारण हो सकता है।

दवाओं का उपयोग भी बड़ा कारण

कोविड के दौरान एंटी वायरल दवाइयां और स्टेरॉइड का उपयोग ज्यादा किया गया था। यह एक बड़ा कारण हो सकता है कि कूल्हे के बॉल में खराबी हो सकती है। इसके अलावा कोई वायरल इंफेक्शन और चोट लगना भी बड़ा कारण होता है। वहीं करीब 70 से 80 प्रतिशत मामलों में कारणों का खुलासा नहीं हो सका।

Hindi News / Health / Post-COVID Hip Pain : कोविड के बाद कूल्हे में बढ़ा दर्द, स्टेरॉइड्स और एंटीवायरल दवाएं बनीं मुख्य वजह

ट्रेंडिंग वीडियो