scriptShah Rukh Khan Health : शाहरुख इलाज कराने गए अमेरिका? डॉक्टर ने बताया- “इस तरह की चोट को ना लें हल्के में…” | Shah Rukh Khan Health News Surgery for Injury A Orthopedic Surgeon says dont ignore these types of injury pain | Patrika News
स्वास्थ्य

Shah Rukh Khan Health : शाहरुख इलाज कराने गए अमेरिका? डॉक्टर ने बताया- “इस तरह की चोट को ना लें हल्के में…”

Shah Rukh Khan Accident News : एक्टर शाहरुख खान को चोट (SRK Injury) लगने की खबर सामने। कहा जा रहा है कि इलाज के लिए अमेरिका गए हैं। आइए, ऑर्थो सर्जन डॉ. मुकेश असवाल, SMS हॉस्पिटल से जानते हैं चोट व सर्जरी को लेकर जरूरी बातें।

मुंबईJul 20, 2025 / 05:20 pm

Ravi Gupta

Shah Rukh Khan Health, Shah Rukh Khan News, Shah Rukh Khan Surgery, Shah Rukh Khan Injury, Orthopedic Surgeon, chot lagne par kya lagaye,

Shah Rukh Khan News : फाइल फोटो, डिजाइन- पत्रिका

Shah Rukh Khan News : बॉलीवुड के किंग खान को लेकर खबर आई कि उनको चोट (SRK Injury) लगी है। इसके बाद शाहरुख के इंजुरी के कारण अमेरिका में उनकी सर्जरी किए जाने की बात सामने आ रही है। शाहरुख की चोट वाली खबर आने के बाद फैंस उनके लिए जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। ऐसे में आइए ऑर्थो सर्जन डॉ. मुकेश असवाल से जानते हैं कि चोट लगने पर सर्जरी की नौबत कब आती है, चोट लगना कब खतरनाक हो जाता है और चोट लगने पर किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Shah Rukh Khan Accident News | शाहरुख को लगी चोट

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात कही जा रही है कि शाहरुख को ‘किंग’ फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगी। तो वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि उनको पहले से शूटिंग के दौरान कई बार चोट लगी हैं। इसके इलाज के लिए वो अमेरिका जाते रहते हैं। हालांकि, अभी तक इसको लेकर शाहरुख की टीम की ओर से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, इस तरह की खबर आने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके जल्द स्वस्थ होने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
VIDEO: शाहरुख खान की आंख में ‘बीमारी’

Expert Tips : डॉ. मुकेश असवाल, ऑर्थो सर्जन, SMS हॉस्पिटल

डॉ. मुकेश असवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर, ऑर्थो सर्जन, SMS हॉस्पिटल ने पत्रिका के साथ बातचीत में चोट, सर्जरी, बचाव व समाधान को लेकर कुछ जरूरी बातें बताई हैं।

चोट लगने पर सर्जरी की नौबत कब आती है?

डॉ. मुकेश असवाल ने बताया कि चोट लगने पर सर्जरी की नौबत आ सकती है। ऐसा जरूरी नहीं है कि केवल हड्डी टूटने पर सर्जरी की जाए। बल्कि, मांसपेशियों में भी गंभीर चोट लगने पर सर्जरी की जाती है। ये मरीज के चोट की स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जाता है। साथ ही ये भी कहा कि अगर चोट लगने पर भयंकर दर्द हो रहा है या कुछ दिन बाद दर्द शुरू हो रहा है तो हल्के में ना लें।

किस तरह का चोट लगना खतरनाक?

डॉ. मुकेश ने बताया कि अक्सर घर पर कुछ काम करते समय चोट लग जाती है। जैसे- हथौड़ी से चोट लगना, ईंट-पत्थर या किसी भारी चीज का किसी अंग पर गिर जाना आदि। अगर चोट लगने के बाद खून जम जाए, सूजन हो व लंबे समय तक रहे, चलने-फिरने में दिक्कत हो…। इस तरह की स्थिति में व्यक्ति को डॉक्टर के पास जाना चाहिए। कई बार घरेलू इलाज फौरन राहत दे देता है लेकिन, आगे चलकर वो गंभीर स्वास्थ्य समस्या हो सकती है।

हल्दी-चूना का लेप चोट पर लगाना सही है?

हथौड़ी से चोट लगने पर, ईंट-पत्थर या किसी भारी चीज का किसी अंग पर गिर जाने के बाद अक्सर लोग घर पर हल्दी-चूना का लेप चोट पर लगाते हैं। गर्म पानी से सिंकाई करते हैं। इस पर डॉ. मुकेश ने कहा कि ये घरेलू तरीका सुरक्षित नहीं है। इससे फायदा की बजाय नुकसान हो सकता है। चोट लगने के बाद खून का जमना सही नहीं होता है। इसलिए डॉक्टर से मिलना चाहिए।

चोट लगने पर इन बातों का रखें ध्यान-

chot lagne par sujan ka ilaj, शाहरुख खान को चोट लगी
डॉक्टर ने बताया चोट लगने पर क्या करना चाहिए | फोटो डिजाइन- पत्रिका
डॉ. मुकेश ने ये भी कहा कि अगर चोट लगने के बाद घर पर नुस्खा आजमाने के बाद ठीक महसूस हो रहा है तो भी एक बार एक्स-रे करा के चोट वाले हिस्सा को डॉक्टर से दिखा देना चाहिए। इससे किसी तरह की अंदरूनी समस्या होती तो उसका समय पर इलाज हो पाएगा।

Hindi News / Health / Shah Rukh Khan Health : शाहरुख इलाज कराने गए अमेरिका? डॉक्टर ने बताया- “इस तरह की चोट को ना लें हल्के में…”

ट्रेंडिंग वीडियो