scriptकिचन में रखी ये 5 चीजें बन सकती है खराब Cholesterol का कारण, जानें आप | These 5 things kept in the kitchen can cause bad cholesterol | Patrika News
स्वास्थ्य

किचन में रखी ये 5 चीजें बन सकती है खराब Cholesterol का कारण, जानें आप

Bad Cholesterol: किचन में रखी कुछ चीजें आपके शरीर में खराब कोलेस्ट्रोल (LDL) को बढ़ा सकती है। साथ ही इनका अत्यधिक सेवन हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है।

भारतFeb 18, 2025 / 09:00 am

Puneet Sharma

These 5 things kept in the kitchen can cause bad cholesterol

These 5 things kept in the kitchen can cause bad cholesterol

Bad Cholesterol: यदि हमारा दिल स्वस्थ रहता है तो हम कई बीमारियों से बचे रहते हैं। लेकिन जब इस पर कोई दिक्कत आती है तो कई बीमारियां जन्म लेने लगती हैं। ऐसी है कुछ चीज है जो ​आपके किचन में रखी है जो पके शरीर में खराब कोलेस्ट्रोल का स्तर बढ़ा सकती हैं। खराब कोलेस्ट्रोल (LDL) का स्तर बढ़ना दिल की बीमारियों, स्ट्रोक और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। ऐसे में आज हम इस लेख में जानेंगे की किचन में रखी कौनसी वो 5 चीजें हैं, जो आपके कोलेस्ट्रोल को नुकसान पहुँचा सकती हैं।

खराब कोलेस्ट्रॉल का कारण : Causes of bad cholesterol

प्रोसेस्ड मांस (Processed Meat)

प्रोसेस्ड मांस जैसे बेकन, सॉसेज, और हैम में उच्च मात्रा में सोडियम, सैचुरेटेड फैट और ट्रांस फैट्स होते हैं। ये सभी तत्व आपके कोलेस्ट्रोल को बढ़ा सकते हैं। इनका अत्यधिक सेवन करने से दिल की बीमारी का खतरा बढ़ सकता है। यदि आप मांसाहारी हैं तो ताजे मांस का चयन करें और प्रोसेस्ड मांस को कम से कम खाएं।
यह भी पढ़ें

Weight Loss Diet: ये हैं कम पैसों वाली 5 डाइट, जिससे कम किया जा सकता है वजन

सुझाव: ताजे और बिना प्रोसेस किए गए मांस का सेवन करें।

फ्राइड फूड्स (Fried Foods)

फ्राइड फूड्स, जैसे पकोड़ी, समोसा, चिप्स और फ्रेंच फ्राइज, को तला जाता है, जिससे उनमें ट्रांस फैट्स और हाई मात्रा में सैचुरेटेड फैट होता है। ये खाद्य पदार्थ आपके कोलेस्ट्रोल को बढ़ाते हैं और हृदय रोगों का खतरा पैदा करते हैं।
सुझाव: घर पर बेकिंग या ग्रिलिंग के तरीके अपनाएं, और फ्राइड फूड्स का सेवन कम करें।

रिफाइंड तेल (Refined Oil)

रिफाइंड तेल में ट्रांस फैट्स और सैचुरेटेड फैट की मात्रा बहुत अधिक होती है, जो खराब कोलेस्ट्रोल (LDL) को बढ़ा सकती है। यह तेल दिल की सेहत के लिए हानिकारक है और अगर इसे लंबे समय तक खाया जाए तो यह मोटापे और हाई ब्लड प्रेशर का कारण बन सकता है।
सुझाव: जैतून का तेल, नारियल तेल, या मूंगफली का तेल जैसे स्वस्थ विकल्प चुनें।

पैकेज्ड स्नैक्स (Packaged Snacks)

पैकेज्ड स्नैक्स जैसे बिस्कुट, चिप्स, और डिब्बाबंद मिष्ठान्न में ट्रांस फैट्स, शुगर और रिफाइंड आटे का उच्च मात्रा में उपयोग होता है। ये सभी तत्व रक्त में खराब कोलेस्ट्रोल का स्तर बढ़ाते हैं और वजन बढ़ने में भी योगदान करते हैं।
सुझाव: ताजे फल, नट्स और घर के बने स्नैक्स को प्राथमिकता दें।

क्रीम और मक्खन (Cream and Butter)

क्रीम और मक्खन में उच्च मात्रा में सैचुरेटेड फैट होता है, जो कोलेस्ट्रोल के स्तर को प्रभावित कर सकती है। इनका सेवन अधिक मात्रा में करने से दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।
सुझाव: मक्खन के स्थान पर एवोकाडो, जैतून का तेल, या घी जैसे स्वस्थ विकल्प चुनें।

यह भी पढ़ें

Vitamin B12: क्यों है यह आपकी सेहत के लिए जरूरी?

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / किचन में रखी ये 5 चीजें बन सकती है खराब Cholesterol का कारण, जानें आप

ट्रेंडिंग वीडियो