scriptAlwar News: 6 महीने में शुरू होगा राजगढ़ और पिनान में ट्रामा सेंटर | Patrika News
अलवर

Alwar News: 6 महीने में शुरू होगा राजगढ़ और पिनान में ट्रामा सेंटर

अलवर के पिनान एवं राजगढ़ में ट्रामा सेंटर 6 महीने में शुरू होगा।

अलवरFeb 22, 2025 / 11:39 am

Rajendra Banjara

फोटो – प्रतीकात्मक

अलवर के पिनान एवं राजगढ़ में ट्रामा सेंटर 6 महीने में शुरू होगा। जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कलेक्टर ने सीएमएचओ को पिनान एवं राजगढ़ में ट्रॉमा सेंटर को सर्व सुविधायुक्त तैयार करवाकर आगामी 6 माह में प्रारंभ कराने के निर्देश दिए, ताकि दुर्घटनाओं में घायल गंभीर मरीजों को त्वरित इलाज उपलब्ध हो सके।

आयुष्मान कार्ड वितरण में चौथी रैंक

उन्होंने चिकित्सा संस्थानों ने मां योजना के अंतर्गत पैकेज की प्रगति की समीक्षा करते हुए गत माह की तुलना में 4.50 लाख रुपए के अधिक पैकेज बुकिंग में वृद्धि तथा आयुष्मान कार्ड वितरण में राज्य में चौथी रैंक प्राप्त करने के लिए सराहना की। साथ ही मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना की समीक्षा करते हुए पिछले माह की तुलना में इस माह में रैंकिंग में 13वां स्थान प्राप्त करने पर संतोष व्यक्त किया। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत 15 दिन में 9 चिकित्सा संस्थानों का राज्य असेस्मेंट करवाकर एन्क्वास के लिए नॉमिनेशन कराने के निर्देश दिए।

गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराएं

बैठक में जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. योगेंद्र शर्मा को गुणवत्तापूर्ण इलाज के निर्देश दिए। मौसमी बीमारियों व अन्य कार्यक्रमों की भी कलेक्टर ने प्रगति रिपोर्ट ली। इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ. केके मीणा एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कपिल भारद्वाज सहित समस्त बीसीएमओ, एनएचएम सिविल विंग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Alwar / Alwar News: 6 महीने में शुरू होगा राजगढ़ और पिनान में ट्रामा सेंटर

ट्रेंडिंग वीडियो