scriptOscars 2025 Winners List: कौन हैं कॉनन ओ’ब्रायन, जिन्होंने हिंदी बोल रचा इतिहास, देखें वीडियो | Conan-obrien-speaks-hindi-at-97th-oscars 2025 winners list | Patrika News
हॉलीवुड

Oscars 2025 Winners List: कौन हैं कॉनन ओ’ब्रायन, जिन्होंने हिंदी बोल रचा इतिहास, देखें वीडियो

Oscars 2025: लॉस एंजिल्स में 97वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2025) का भव्य आयोजन हुआ। एकेडमी अवॉर्ड्स में पहली बार ऐसा नजारा देखने को मिला है, जब किसी होस्ट ने हिंदी में वेलकम स्पीच दी। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, साथ ही जानें कौन हैं हिंदी में बोलने वाले होस्ट।

मुंबईMar 03, 2025 / 10:35 am

Jaiprakash Gupta

Oscars 2025 Host Conan O’Brien

Oscars 2025: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 97वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2025) का भव्य आयोजन हुआ। इस बार कॉमेडियन और टीवी होस्ट कॉनन ओ’ब्रायन ने पहली बार ऑस्कर होस्ट किया और एक नया इतिहास रच दिया।

हिंदी में दी वेलकम स्पीच

कॉनन ओ’ब्रायन जानते थे कि ऑस्कर को दुनियाभर के लोग देख रहे हैं। इसलिए उन्होंने सिर्फ इंग्लिश ही नहीं, बल्कि हिंदी, स्पैनिश, चाइनीज और अन्य भाषाओं में भी दर्शकों का स्वागत किया। हिंदी में उनकी स्पीच काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
यह भी पढ़ें

Oscars 2025: परिवार की 5 कहानियों में छुपा है इस बार का ऑस्कर, सिनेप्रेमियों को मिस नहीं करनी चाहिए

होस्टिंग के दौरान उन्होंने हिंदी में कहा- “नमस्कार। इंडिया में इस वक्त सुबह है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि आप नाश्ता करते हुए 97वें अकादमी अवॉर्ड्स का लुत्फ उठा रहे होंगे।”  ये पहली बार है जब किसी ऑस्कर होस्ट ने मंच से हिंदी में बात की।

कौन हैं कॉनन ओ’ब्रायन?

कॉनन क्रिस्टोफर ओ’ब्रायन एक अमेरिकन टेलीविजन होस्ट, कॉमेडियन, अभिनेता, लेखक और निर्माता हैं। वे कई लेट-नाइट टॉक शोज होस्ट कर चुके हैं, जिनमें लेट नाइट विद कॉनन ओ’ब्रायन,  द टुनाइट शो विद कॉनन ओ’ब्रायन, टीबीएस पर “कॉनन” जैसे नाम शामिल हैं।

ऑस्कर 2025 विनर्स की पूरी लिस्ट 

Zoe Saldaña – Best Supporting Actress
Zoe Saldaña
इस बार के ऑस्कर होस्टिंग के साथ उन्होंने एक बार फिर अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और होस्टिंग स्किल्स से दर्शकों को प्रभावित किया। अब बात कर लेते हैं ऑस्कर 2025 विनर्स की। यहां देखिए पूरी लिस्ट: 
बेस्ट एक्शन लाइव शॉर्ट फिल्म: आई एम नॉट अ रोबोट

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म: आई एम स्टिल हियर

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: द ब्रुटलिस्ट

ओरिजिनल स्कोर: द ब्रुटलिस्ट

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: ज़ोई सल्डाना (फिल्म: एमिलिया पेरेज)
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग:  एल माल (फिल्म: एमिलिया पेरेज)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: किरन कल्किन (फिल्म: द रियल पेन)

डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म: नो अदर लैंड

डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म: द ओनली गर्ल इन द आर्केस्ट्रा
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: फ्लो

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: इन द शैडो ऑफ द साइप्रेस

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन: पॉल ताजेवेल (फिल्म: विकेट)

फिल्म एडिटिंग: अनोरा सीन बेकर

बेस्ट साउंड: ड्यून: पार्ट 2
बेस्ट वीएफएक्स: ड्यून: पार्ट 2

बेस्ट स्क्रीनप्ले: अनोरा सीन बेकर

बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले: पीटर स्ट्रॉघन (फिल्म: कॉन्क्लेव)

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Oscars 2025 Winners List: कौन हैं कॉनन ओ’ब्रायन, जिन्होंने हिंदी बोल रचा इतिहास, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो