scriptThrowback Video: गैराज में था एकता कपूर का ऑफिस, 19 की उम्र में बना डाला सुपरहिट कॉमेडी शो | Hum-paanch-30-years-ekta-kapoor-throwback-video | Patrika News
TV न्यूज

Throwback Video: गैराज में था एकता कपूर का ऑफिस, 19 की उम्र में बना डाला सुपरहिट कॉमेडी शो

Hum Paanch Ekta Kapoor: 90s के सबसे यादगार कॉमेडी शोज में से एक है ‘हम पांच’। ये एकता कपूर का पहला कॉमेडी शो था। 1995 में पहली बार ऑन एयर हुए इस शो को आए 30 साल हो गए। इस मौके पर एकता कपूर ने एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है।

मुंबईMar 02, 2025 / 09:49 am

Jaiprakash Gupta

hum paanch ekta kapoor

hum paanch tv serial

Hum Paanch Ekta Kapoor: लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘हम पांच’ ने अपनी रिलीज के 30 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर निर्माता एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया। 
इस वीडियो को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “जब मैं 19 साल की थी, तब मैंने ये किया।”

यह भी पढ़ें

TMKOC: मुनमुन दत्ता को ऑफर हुआ था ये रियलिटी शो, बबीता अय्यर ने ठुकराया शो, जानें क्यों

हम पांच 90’s का हिट कॉमेडी शो

‘हम पांच’ का पहला एपिसोड 1995 में प्रसारित हुआ था। ये शो एक मध्यमवर्गीय परिवार की कहानी थी, जिसमें आनंद माथुर (अशोक सराफ) अपनी पांच अनोखी बेटियों के साथ रहते हैं। उनकी बेटियां मीनाक्षी, राधिका, स्वीटी, काजल और छोटी अपनी शरारतों और मजाकिया हरकतों से घर में हलचल मचाती रहती थीं।
यह भी पढ़ें

Hina Khan की कैंसर ट्रीटमेंट से ऐसी हो गई हालत, रेडिएशन स्कार्स की तस्वीर देख फैंस हुए दुखी

‘हम पांच’ क्यों बना इतना खास?

इसकी कई वजह थीं, जैसे मजेदार कॉमेडी और हल्के-फुल्के हास्य, महिला किरदारों को मजबूत दिखाया जाना, परिवार के हर सदस्य के लिए मनोरंजक कंटेंट, डायलॉग्स और किरदार आदि। ये शो आज भी 90”s के किड्स का पसंदीदा कॉमेडी शो है।
ये शो बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बना था। एकता कपूर ने 19 साल की उम्र में इसे प्रोड्यूस किया। उस वक्त उनका ऑफिस एक छोटे से गैरेज में हुआ करता था। इस सीरियल की पहली स्क्रिप्ट इम्तियाज पटेल ने लिखी थी।

2005 में लौटा दूसरा सीजन, बनी आईकॉनिक टीवी सीरीज

‘हम पांच’ 1999 तक सफलतापूर्वक चला। इसकी जबरदस्त लोकप्रियता के बाद, 2005 में इसका दूसरा सीजन लॉन्च किया गया। यह शो भारतीय टेलीविजन के सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी शोज में से एक माना जाता है।

आज भी लोग याद करते हैं ‘हम पांच’

90 के दशक का यह शो आज भी पुरानी यादों को ताजा कर देता है। ये शो टेलीविजन कॉमेडी का ट्रेंडसेटर बना और एकता कपूर को इंडस्ट्री में मजबूत पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Hindi News / Entertainment / TV News / Throwback Video: गैराज में था एकता कपूर का ऑफिस, 19 की उम्र में बना डाला सुपरहिट कॉमेडी शो

ट्रेंडिंग वीडियो