तुला राशि (March Rashifal Health Tula)
मार्च मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मार्च का महीना आपको थोड़ी सी कमजोरी परिणाम दे सकता है भले ही आपके लगे या राशि के स्वामी ग्रह शुक्र उच्च अवस्था में हो लेकिन छठे भाव में होने के कारण उनका रोग स्थान से कनेक्शन जुड़ रहा है जो स्वास्थ्य के मामले में कमजोर कहा जाएगा अतः इस पूरे महीने आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना जरूरी रहेगा आरोग्यता का कारक ग्रह सूर्य भी महीने के पहले हिस्से में रोग के कारक ग्रह शनि के साथ युद्ध कर रहा है आपके पंचम भाव में युति कर रहा है जो पेट से संबंधित कुछ परेशानियां दे सकता है विशेष कर सूर्य पित्त को प्रकोपित कर सकता है ऐसी स्थिति में आपको बुखार या फिर एसिडिटी इत्यादि की शिकायतें रह सकते हैं। जिन लोगों को नसों से संबंधित कोई तकलीफ पहले से रही है उन्हें भी इस महीने अपनी समस्या को लेकर जागरूक रहना जरूरी रहेगा अर्थात इस महीने पेट से संबंधित तकलीफ, नसों से संबंधित तकलीफें, साथ-साथ सिर दर्द और बुखार इत्यादि की कुछ परेशानियां रह सकती हैं। ऐसे में इस महीने स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से जागरूक बने रहना समझदारी का काम होगा।
वृश्चिक राशि (March Rashifal Health Scorpio)
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मार्च का महीना आपको थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकता है। आपके लग्न या राशि के स्वामी ग्रह मंगल इस महीने आठवें भाव में गोचर करेंगे। आठवें भाव में मंगल के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। विशेषकर ऐसा मंगल चोट खरोच देने वाला ग्रह कहा गया है अथवा गुदा से संबंधित कुछ रोग दे सकता है। ऐसी स्थिति में इस महीने बहुत ज्यादा तला भुना और मिर्च मसाले इत्यादि का सेवन करने से बचें। साथ-साथ यदि वाहन स्वयं चलाते हैं तो इस महीने वाहन की गति काफी धीमी रखें। यह भी पढ़ें:
Monthly Health Horoscope March 2025 : किन राशियों को मिलेगी राहत, कौन रहें सावधान? पढ़े मार्च 2025 का स्वास्थ्य राशिफल संभव हो तो कम से कम यात्राएं करें अथवा किसी अनुकूल कुंडली वाले ड्राइवर के साथ यात्रा करें, तो परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकते हैं। शनि की दशम दृष्टि लगातार आपके पहले भाव में बनी हुई है। यहां से भी ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं कि धैर्य के साथ वाहन चलाना ही समझदारी का काम होगा। आरोग्यता का कारक सूर्य इस महीने बहुत अनुकूल स्थिति में नहीं है। विशेषकर महीने के पहले हिस्से में सूर्य की स्थिति कमजोर रहने वाली है। ऐसे में इस महीने सामान्य तौर पर आपका स्वास्थ्य थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। हालांकि बृहस्पति की अनुकूल दृष्टि आपकी रक्षा सुरक्षा के लिए तत्पर नजर आ रही है लेकिन इसके बावजूद भी सावधानियों को अपनाना तथा उचित आहार विहार अपनाना समझदारी का काम होगा।
धनु राशि (March Rashifal Health Dhanu)
मार्च मासिक राशिफल 2025 (March Rashifal 2025) के अनुसार, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मार्च का महीना कुछ-कुछ मामलों में कमजोर परिणाम दे सकता है। आपके लग्न या राशि के स्वामी ग्रह बृहस्पति छठे भाव में हैं। छठे भाव में बृहस्पति के गोचर कुछ सामान्य तौर पर अच्छा नहीं माना जाता। ऊपर से बृहस्पति अष्टम भाव के स्वामी चंद्रमा के नक्षत्र में रहेंगे। यह भी एक अनुकूल स्थिति नहीं कही जाएगी। अतः इस महीने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहना बहुत जरूरी रहेगा। विशेषकर ऐसे लोग जिन्हें पहले से कोई स्वास्थ्य समस्या है; उन्हें स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना जरूरी रहेगा। इस महीने मंगल की सप्तम दृष्टि आपके प्रथम भाव पर रहेगी। यह शरीर में चोट खरोच लगने की स्थितियां निर्मित कर सकती है। ऐसी स्थिति में स्वयं को चोटिल होने से बचाना है। यदि वाहन स्वयं चलाते हैं तो बहुत सावधानी पूर्वक संयमित गति से वाहन चलाना जरूरी रहेगा। कम से कम यात्राएं करनी है और सम्भव हो सके तो किसी अच्छी ग्रह दशाओं वाले ड्राइवर का सहयोग लेकर आप यात्राओं पर निकलेंगे तो परिणाम ज्यादा अच्छे रहेंगे। वैसे पहली कोशिश यात्राओं से बचने की ही होनी चाहिए। आरोग्यता का कारक सूर्य इस महीने कि पहले हिस्से में तीसरे भाव में रहेगा जो सामान्य तौर पर स्वास्थ्य की रक्षा सुरक्षा में आपके लिए मददगार बनेगा लेकिन महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य चतुर्थ भाव में जाकर स्वास्थ्य के मामले में कोई सपोर्ट नहीं दे सकेगा, बल्कि यदि किसी को हृदय से संबंधित कोई परेशानी पहले से है तो उनके लिए कुछ कठिनाइयां भी दे सकता है।
अर्थात ऐसे लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति और जागरूक होने की जरूरत रह सकती है। कहने का तात्पर्य यह कि मार्च का महीना स्वास्थ्य के लिए थोड़ा सा कमजोर है। ऐसी स्थिति में जागरूक रहिए, उचित खान-पान करिए, उचित रहन-सहन अपनाइए, साथ ही साथ लग्न या राशि के स्वामी बृहस्पति का अष्टम भाव के साथ संबंध को देखते हुए योग व्यायाम इत्यादि अपनाना भी समझदारी का काम होगा।
मकर राशि (March Rashifal Health Makar)
मार्च मासिक राशिफल 2025 (March Rashifal 2025) के अनुसार, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मार्च का महीना आपको तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देने का संकेत कर रहा है। आपकी लग्न या राशि के स्वामी ग्रह शनि दूसरे भाव में हैं। वैसे तो सामान्य तौर पर यह स्थिति अच्छी नहीं है। ऊपर से महीने के पहले हिस्से में शनि ग्रह अस्त रहेंगे लेकिन बृहस्पति के नक्षत्र में होने के कारण शनि इस महीने काफी हद तक सकारात्मक परिणाम देने की कोशिश करेंगे। छठे भाव में मंगल का गोचर भी स्वास्थ्य संबंधी मामलों में आपके लिए मदद करेगा। अर्थात आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करके, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करके; आपके स्वास्थ्य को मेंटेन करने की कोशिश करेगा। प्रथम भाव पर बृहस्पति की दृष्टि इस मामले में मददगार बन ही रही है। ये सभी स्थितियां स्वास्थ्य को तुलनात्मक रूप से बेहतर रखना चाहेंगी। अर्थात यदि पिछले दिनों से आपको कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रही हैं तो इस महीने आप राहत का अनुभव कर सकेंगे। किसी नए चिकित्सक से मिलकर आपको बेहतर आराम मिल सकेगा। इस महीने नए सिरे से किसी स्वास्थ्य समस्या के उत्पन्न होने की संभावनाएं प्रतीत नहीं हो रही है। आरोग्यता का कारक सूर्य इस महीने के पहले हिस्से में बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है लेकिन महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य की स्थिति काफी अच्छी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:
March Rashifal 2025: मेष, वृषभ समेत 3 राशियों के लिए गुडलक ला रहा नया महीने, मार्च राशिफल में जानें अपना भविष्य इस तरह से महीने के दूसरे पक्ष में सूर्य भी आपके स्वास्थ्य की रक्षा सुरक्षा की जिम्मेदारी ले रहे हैं। ऐसे में इस महीने सामान्य तौर पर आपका स्वास्थ्य तुलनात्मक रूप से बेहतर रहेगा। किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या की संभावनाएं नहीं हैं। विशेषकर नए सिरे से कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं आएगी। यदि आप अपने आहार विहार को संतुलित रखेंगे तो आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर अनुकूल बना रहेगा।
कुंभ राशि (March Rashifal Health Kumbh)
मार्च मासिक राशिफल 2025 (March Rashifal 2025) के अनुसार, यह महीना आपको औसत लेवल के परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। लग्न या राशि का स्वामी शनि अपनी ही राशि में है। यह अच्छी बात है लेकिन प्रथम भाव में शनि के गोचर को बहुत अच्छा नहीं माना जाता। अतः शनि स्वास्थ्य के मामले में कोई बड़ी विसंगति नहीं आने देगा लेकिन स्वास्थ्य में सब कुछ ठीक रहे इस बात की भी संभावनाएं कम ही हैं। महीने के पहले हिस्से में सूर्य का गोचर पहले भाव में रहेगा, यह भी स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव देने का काम कर सकता है। बदलते हुए मौसम का असर आप पर देखने को मिल सकता है। सिर दर्द आंखों में जलन या कभी-कभी बुखार जैसे लक्षण भी देखने को मिल सकते हैं। महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य का प्रभाव पहले भाव से दूर हो जाएगा। ऐसे में स्वास्थ्य में बेहतरी देखने को मिल सकती है। कहने तात्पर्य यह है कि मार्च 2025 का महीना आपके स्वास्थ्य के लिए मिले-जुले परिणाम दे सकता है। सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में और उचित आहार विहार अपनाने की स्थिति में स्वास्थ्य सामान्य तौर पर अनुकूल बना रहेगा लेकिन जरा सी लापरवाही होने की स्थिति में स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है। अत: अपनी इम्यूनिटी का ख्याल रखते हुए मौसम की अनुरूप आहार विहार अपनाकर स्वास्थ्य को मेंटेन रखने की कोशिश जरूरी रहेगी।
मीन राशि (March Rashifal Health Meen)
मार्च मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मार्च का महीना आपको औसत लेवल के परिणाम दे सकता है। सबसे पहले हम कमजोर स्थिति की बात करें तो लग्न पर नीच के बुध तथा राहु केतु के प्रभाव को हम नकारात्मक मानेंगे। ग्रहों की ये स्थितियां आपके स्वास्थ्य को कमजोर करने का काम कर सकती हैं लेकिन इस महीने आपके लग्न या राशि के स्वामी बृहस्पति तुलनात्मक रूप से बेहतर रहेंगे। वैसे तो तीसरे भाव में बृहस्पति की स्थिति को अच्छा नहीं माना जाता लेकिन इस महीने बृहस्पति आपके पंचम भाव के स्वामी चंद्रमा के नक्षत्र में रहेंगे, अतः तुलनात्मक रूप से बेहतर कहे जाएंगे। इसलिए स्वास्थ्य में छोटी-मोटी समस्याएं तो देखने को मिल सकती हैं लेकिन बड़ी समस्याओं को आने से बृहस्पति रोकेंगे। चौथे भाव में मंगल के गोचर को चोट खरोच लगवाने वाला या देने वाला कहा गया है। विशेष कर वाहन इत्यादि चलाते समय चोट लगने का भय रह सकता है। ऐसी स्थिति में इस महीने वाहन इत्यादि सावधानी से चलाना है। जिन लोगों को हृदय से संबंधित कोई परेशानी है उन्हें इस महीने अपने चिकित्सक से समय-समय पर परामर्श लेते रहना चाहिए। दवाओं के सेवन इत्यादि में लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी चाहिए। विशेषकर महीने के पहले हिस्से में जब सूर्य, शनि के साथ द्वादश भाव में रहेंगे; तब विशेष सावधानी रखनी है।
अर्थात स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मार्च का महीना थोड़ा सा कमजोर है विशेषकर महीने का पहला हिस्सा तुलनात्मक रूप से ज्यादा कमजोर है जबकि दूसरा हिस्सा बेहतर परिणाम दे सकता है। अतः स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए उचित आहार विहार अपनाकर आप अपने स्वास्थ्य को मेंटेन रखने की कोशिश करते रहें। ऐसा करने पर स्वास्थ्य समस्याओं के आने का भय कम रहेगा।