scriptRajasthan: बजरी माफियाओं द्वारा रेंजर और वनरक्षक को कुचले जाने पर भड़के गहलोत, बोले- ‘सरकार गहरी नींद में सो रही’ | ashok Gehlot got angry over the crushing of rangers and forest guards by gravel mafia in pali | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: बजरी माफियाओं द्वारा रेंजर और वनरक्षक को कुचले जाने पर भड़के गहलोत, बोले- ‘सरकार गहरी नींद में सो रही’

पाली में अवैध बजरी माफिया द्वारा फोरेस्ट रेंजर और वनरक्षक को ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचले जाने पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।

जयपुरFeb 26, 2025 / 06:53 pm

Lokendra Sainger

CM Bhajanlal sharma and ashok gehlot

CM Bhajanlal sharma and ashok gehlot

राजस्थान के ब्यावर में सोमवार को अवैध बजरी माफिया ने फोरेस्ट रेंजर और वनरक्षक को ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचल दिया था। जिसके बाद कुछ ग्रामीणों दोनों को रायपुर सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां से उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही रेंजर की मौत हो गई। इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर जमकर हमला बोला है।

संबंधित खबरें

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ‘भाजपा सरकार के कमजोर होते इकबाल से राजस्थान में हर क्षेत्र के माफिया इतने मजबूत हो गए हैं कि इन्हें पुलिस-प्रशासन का कोई खौफ नहीं रहा है। पाली के रायपुर थाना क्षेत्र में बजरी माफिया के हमले में ट्रेक्टर से कुचलकर वन विभाग के रेंजर की हत्या कर दी गई एवं वन रक्षक घायल हो गए’।

‘लगातार आ रही पुलिस-प्रशासन पर हमले की खबरें’

उन्होंने आगे लिखा कि ‘प्रदेशभर से शराब माफिया, खनन माफिया, बजरी माफिया, भू माफिया और साइबर फ्रॉड अपराधियों द्वारा पुलिस-प्रशासन पर हमले की लगातार खबरें आ रही हैं। ऐसा लगता है राजस्थान की सरकार गहरी नींद में सो रही है जो ना विधानसभा में हो रहे हंगामे से जाग रही है और ना ही जनता के चीत्कार से उनकी नींद टूट रही है’।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद, अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर की टक्कर से क्षेत्रीय वन अधिकारी की मौत

अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी टक्कर

ग्रामीणों के अनुसार, फोरेस्ट रेंजर किशोर कुमार और वनरक्षक विष्णु मीणा बाइक से कानूजा फॉरेस्ट नाके की ओर जा रहे थे। इस दौरान अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे किशोर कुमार को कमर, पैर और पीठ और सिर पर गंभीर चोटें आईं थी और वनरक्षक विष्णु मीणा के पैर में फ्रैक्चर हो गया।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: बजरी माफियाओं द्वारा रेंजर और वनरक्षक को कुचले जाने पर भड़के गहलोत, बोले- ‘सरकार गहरी नींद में सो रही’

ट्रेंडिंग वीडियो