scriptMonthly Horoscope March: तुला समेत 4 राशियों के बुलंद रहेंगे सितारे, मार्च राशिफल में जानें अपना भाग्य | Monthly Horoscope March 2025 Libra To Pisces Masik Rashifal says Stars of 4 zodiac will remain high know in March Prediction | Patrika News
राशिफल

Monthly Horoscope March: तुला समेत 4 राशियों के बुलंद रहेंगे सितारे, मार्च राशिफल में जानें अपना भाग्य

Monthly Horoscope March 2025: मार्च 2025 आपके लिए कैसा रहेगा, अच्छी आमदनी होगी या नहीं, करियर में उन्नति होगी या नहीं, इन सभी सवालों का जवाब ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से आप जान सकते हैं मार्च राशिफल 2025 तुला से मीन में (March Masik Rashifal Tula Se Meen)

भारतFeb 25, 2025 / 09:10 pm

Pravin Pandey

Monthly Horoscope March 2025 Libra To Pisces

Monthly Horoscope March 2025 Libra To Pisces: मार्च राशिफल 2025 भविष्यवाणी

March Masik Rashifal: जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास के अनुसार मार्च का महीना ग्रह गोचर के लिहाज से महत्वपूर्ण है। इस महीने में सूर्य गोचर करेंगे, बुध राशि परिवर्तन करेंगे, शुक्र और शनि राशि बदलेंगे। इसका सभी राशियों पर असर पड़ेगा। डॉ. अनीष व्यास के अनुसार नया महीना तुला राशि समेत 4 राशि के लोगों को सौभाग्य ला रहा है। इनकी किस्मत के सितारे बुलंद रहेंगे। आइये जानते हैं मार्च मासिक भविष्यवाणी

संबंधित खबरें


तुला मासिक राशिफल मार्च (Monthly Horoscope Libra)

करियर और आर्थिक जीवन (Monthly Horoscope Career): तुला मासिक राशिफल मार्च 2025 करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार साल के तीसरे महीने में तुला राशि के लोगों को कामकाज के सिलसिले में खूब भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान आप अपनी कल्पना को हकीकत में बदलने के लिए कार्यस्थल पर कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। खास बात यह है कि आपके द्वारा किया जाने वाला परिश्रम और भागदौड़ सुखद परिणाम देने वाला रहेगा।

इस दौरान कार्यक्षेत्र में आप अपना बेस्ट देने में कामयाब होंगे। घर और बाहर आपकी छवि बेहतर बनेगी। लोग आपकी बातों पर न सिर्फ भरोसा करेंगे बल्कि उसे मानेंगे भी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को मनचाहा लाभ होगा और बाजार में उनकी साख बढ़ेगी। नौकरीपेशा लोगों की आय के नये स्रोत बनेंगे और संचित धन में वृद्धि होगी।

मार्च के दूसरे सप्ताह में तुला राशि वालों को किसी भी प्रकार के नियम-कानून तोड़ने से बचना होगा। किसी के उकसावे में आकर कोई गलत काम न करें या झूठी गवाही आदि देने से बचें। इस दौरान किसी भी कागज पर साइन करने से पहले ठीक से पढ़ और समझ लें वर्ना भविष्य में परेशानी हो सकती है। महीने के मध्य में आपके सिर पर कुछ बड़ी जिम्मेदारी और बड़े खर्च आ सकते हैं।

इस समय गुप्त शत्रुओं यानी ऐसे लोग जो आपका हित नहीं चाहते उनसे सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी। माह के आखिर में आपको पैसों की किल्लत से जूझना पड़ सकता है, जिससे बचने के लिए आपको धन का प्रबंधन करके चलना उचित रहेगा।
तुला पारिवारिक जीवनः तुला पारिवारिक जीवन मार्च के अनुसार प्रेम संबंध की दृष्टि से समय अनुकूल है। कठिन समय में आपका लव पार्टनर या फिर जीवनसाथी आपके साथ साए की तरह बना रहेगा। खट्टी-मीठी तकरार के साथ आपका वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

तुला स्वास्थ्य राशिफलः तुला स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार मार्च सेहत की दृष्टि से थोड़ा कम अनुकूल है। महीने के मध्य में घर के किसी वरिष्ठ की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा। देवी दुर्गा की पूजा में शुद्ध देशी घी का दीया जलाकर चालीसा का पाठ करें।

वृश्चिक मासिक राशिफल (Monthly Horoscope Scorpio)

करियर और आर्थिक जीवन (Monthly Horoscope Scorpio Career): वृश्चिक मासिक राशिफल मार्च 2025 के अनुसार वृश्चिक राशि से जुड़े लोगों के लिए महीने का पहला भाग थोड़ा चुनौती भरा रह सकता है। इस दौरान आपको घर-परिवार के साथ कार्यक्षेत्र से जुड़ी कुछेक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है।
इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को अपने काम को समय पर और बेहतर तरीके से करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है। वहीं अधिक काम के चलते थोड़ा तनाव हो सकता है। नतीजतन आम जीवन में लोगों के साथ आपका व्यवहार कठोर हो जाएगा।

इस दौरान आप अपनी बात को दूसरों पर लादने की कोशिश कर सकते हैं। आपको लगेगा कि सिर्फ आप सही राह पर हैं। आर्थिक दिक्कतों से बचने के लिए धन का प्रबंधन करके चलने की जरूरत बनी रहेगी।

हालांकि आपको जीवन से जुड़ी कठिनाइयों से थोड़ी राहत मिलना शुरू हो जाएगी। कुल मिलाकर माह का आखिरी हिस्सा आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आपको व्यवसाय में मनचाहा लाभ होगा। इस दौरान करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं सुखद एवं प्रगति देने वाली रहेंगी। नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान कार्यक्षेत्र पर किसी कार्य विशेष के लिए सम्मानित किया जा सकता है। संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलेगा।
पारिवारिक जीवन वृश्चिक राशिः मार्च राशिफल 2025 के अनुसार नए महीने में किसी के साथ विवाद करने से बचें वर्ना बड़ा नुकसान हो सकता है। भूमि-भवन से जुड़े विवाद को बजाय कोर्ट-कचहरी ले जाने के बातचीत से सुलझाने का प्रयास करना बेहतर रहेगा।

मार्च राशिफल वृश्चिक राशि का संकेत है कि यदि किसी बात को लेकर आपके प्रेम संबंध में खटास आ गई है तो वो किसी मित्र की मदद से मार्च में दूर हो जाएगी और आपके रिश्ते एक बार फिर पटरी पर आ जाएंगे। माह के चौथे सप्ताह में परिवार के साथ किसी तीर्थ या पर्यटन स्थल की यात्रा संभव है। इस दौरान परिजनों के साथ हंसी-खुशी समय बीतेगा। शिव चालीसा का प्रतिदिन पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः March Rashifal 2025: मेष, वृषभ समेत 3 राशियों के लिए गुडलक ला रहा नया महीने, मार्च राशिफल में जानें अपना भविष्य

धनु मासिक राशिफल (Monthly Horoscope Sagittarius)

करियर और आर्थिक जीवन (Dhanu Rashifal March Career): धनु मासिक राशिफर करियर और आर्थिक जीवन मार्च 2025 के अनुसार साल का तीसरा महीना धनु राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। माह की शुरुआत में आपको अपने कामकाज या फिर अपने किए गए परिश्रम के फल को लेकर असंतुष्टि रह सकती है।

टारगेट ओरिएंटेड नौकरी करने वालों को अपने लक्ष्य को हासिल करने की चिंता सताएगी तो वहीं व्यवसाय करने वालों को अपने प्रतिद्वंद्वी से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। हालांकि यह समय आपके द्वारा चिंता की बजाय चिंतन करने का होगा। यदि आप इस दौरान अपनी गलतियों को इग्नोर करने की बजाय उसे सुधारने का प्रयास करते हैं तो आपको भविष्य में इसका खासा लाभ मिल सकता है।

वहीं मार्च का मध्य भाग आपके लिए अच्छा है। इस समय आप तमाम तरह की परेशानियों से राहत पा सकते हैं। इस दौरान आप सत्ता-सरकार से जुड़े किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से अपनी मुश्किलों का हल निकालने में काफी हद तक कामयाब हो सकते हैं। राजनीति से जुड़े लोगों को इस दौरान कोई अहम पद या जिम्मेदारी मिल सकती है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही अड़चनें दूर होंगी।
धनु राशि पारिवारिक जीवनः माह की शुरुआत में घर-परिवार से जुड़ी कुछेक दिक्कतों को लेकर भी आपका मन परेशान रह सकता है। इस दौरान आपको कोई भी निर्णय असंमजस या भावनाओं में बहकर लेने से बचना चाहिए वर्ना बेवजह परेशानी होगी।

माह के मध्य में घर-परिवार के सदस्यों के साथ प्रेम और विश्वास बढ़ेगा। माता-पिता से मिले सहयोग और समर्थन से आप कोई बड़ा काम कर सकते हैं। लेकिन धनु राशि के जातकों को महीने के आखिर में अभिमान और क्रोध करने से बचना चाहिए।
इस दौरान आपकी वाणी और व्यवहार से न सिर्फ बना-बनाया काम बिगड़ सकता है, बल्कि आपके अपने आपसे छिटक सकते हैं। ऐसे में आपको अपनी लव लाइफ या फिर मैरीड लाइफ को बहुत संभाल कर हैंडल करने की जरूरत रहेगी।

धनु राशि स्वास्थ्य राशिफलः सेहत और संबंध की दृष्टि से मार्च का आखिरी हिस्सा आपके लिए कम अनुकूल रहने वाला है। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें, लाभ मिलेगा।

मार्च राशिफल 2025 मकर राशि (Monthly Horoscope Capricorn)

करियर और आर्थिक जीवन (Monthly Horoscope Capricorn Career): मार्च राशिफल 2025 मकर राशि करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार महीने की शुरुआत काफी शुभ रहने वाली है। इस दौरान आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे। जिसके चलते आपके भीतर गजब का आत्मविश्वास बना रहेगा।

इस दौरान आप अपने कार्यक्षेत्र में अपने कामकाज से अपने सीनियर को प्रभावित करेंगे। आपके द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट की तारीफ होगी, नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति के योग बनेंगे। माह के पहले भाग में कारोबार में अच्छा लाभ मिलेगा और उसके विस्तार की योजनाएं फलीभूत होती हुई नजर आएंगी। यह समय थोक कारोबारियों के लिए ज्यादा शुभ रहने वाला है।

आपके धन और वित्त की स्थिति काफी अच्छी रहेगी। आपके लिए इस दौरान आर्थिक मामले ज्यादा महत्वपूर्ण होंगे। आप भविष्य की योजनाओं पर विशेष रूप से काम करेंगे।


पारिवारिक जीवनः मार्च के पहले भाग में न सिर्फ कार्यक्षेत्र बल्कि घर-परिवार से जुड़े अपने दायित्वों का बेहतर तरीके से निर्वाह करेंगे। मार्च के मध्य में किसी तीर्थ या पर्यटन स्थल की यात्रा का अचानक से प्रोग्राम बन सकता है।
रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह माह आपके लिए शुभ और आपसी विश्वास को बढ़ाने वाला रहेगा। यदि आप सिंगल हैं तो आपके जीवन में किसी मनचाहे व्यक्ति की एंट्री हो सकती है। वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध में मधुरता बढ़ेगी।

खट्टी-मीठी तकरार के साथ वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। इस माह आपको ससुराल पक्ष से विशेष सहयोग और समर्थन मिल सकता है। महीने के आखिर में सेहत के साथ संबंध पर भी ध्यान देना होगा। किसी गलतफहमी के चलते अपनों के साथ वाद-विवाद होने की आशंका बनी रहेगी।
मकर स्वास्थ्य राशिफलः मार्च के मध्य में माता की सेहत आपकी चिंता का विषय बन सकती है, जिस पर आपको विशेष ध्यान देना होगा। महीने के आखिरी भाग में आपको अपने सेहत और संबंध पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत रहेगी। प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में गुड़, चना और तुलसीदल चढ़ाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः

Monthly Tarot Horoscope March: तुला वृश्चिक समेत 3 राशियों के लिए गुडलक ला रहा मार्च, पढ़े मासिक टैरो राशिफल

मार्च 2025 मासिक कुंभ राशिफल (Monthly Horoscope Aquarius)

करियर और आर्थिक जीवन (Kumbh Masik Rashifal Career): मार्च 2025 मासिक कुंभ राशिफल का संकेत है कि कुंभ राशि वालों के करियर के लिहाज से महीने का पहला भाग आखिरी भाग के मुकाबले कहीं ज्यादा शुभ और लाभप्रद रहने वाला है। यदि आप रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं तो आपको महीने की शुरुआत में ही इस संबंध में कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।

इस दौरान आपके गुणों और काम की तारीफ न सिर्फ कार्यक्षेत्र में बल्कि घर-परिवार और समाज में होती हुई नजर आएगी। कार्यक्षेत्र में सीनियर आप पर मेहरबान रहेंगे। इस दौरान आपकी मुलाकात किसी प्रभावी व्यक्ति से हो सकती है, जिसके जरिए भविष्य में उन्नति और लाभ के मार्ग प्रशस्त होंगे।

मार्च के आखिर में आप ज्यादा उदार, दूसरों को भावनाओं की कद्र करने वाले और नेतृत्वकारी गुणों से लबालब होंगे। इस दौरान आपका फोकस लोगों से खुद को जोड़ने का रहेगा और आपका यही प्रयास भविष्य में आपको और ताकत देने का काम करेगा।

यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो मार्च के आखिर में किसी भी जोखिम भरी योजना में निवेश करने से बचना होगा और धन का लेनदेन करते समय पूरी सावधानी बरतना होगा।

पारिवारिक जीवन कुंभ राशिः माह के मध्य में आप पर राजनीति, धर्म और आस्था से जुड़ी चीजें दिलो-दिमाग पर हावी रहेंगी, लेकिन इन सभी से जुड़ी चर्चा करते समय दूसरों की भावनाओं का पूरा ख्याल रखें वर्ना आपके अपने रूठ सकते हैं। इस दौरान आपको अपनी सेहत और संबंध पर विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेगी।

रिश्ते-नाते की दृष्टि से सितंबर का महीने का पहला भाग बेहद शुभ रहने वाला है। इस दौरान आपके लोगों के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे और स्वजनों के साथ सुखद समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा लेकिन माह के उत्तरार्ध में आपको अपनी लव लाइफ या मैरीड लाइफ में किसी प्रकार की गलतफहमी को पैदा होने से बचाना होगा।

कुंभ स्वास्थ्य राशिफलः माह के मध्य में सेहत पर ध्यान देना होगा। शारीरिक और मानसिक परेशानी से बचने के लिए मौसमी बीमारी से बचने के प्रयास करने होंगे। इसके अलावा वाहन सावधानी से चलाना होगा। रुद्राष्टकं का नियमित रूप से पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः

Mangal Margi: 2 अप्रैल की रात तक मिथुन समेत 3 राशि वाले रखें संयम वर्ना बीवी हो सकती है नाराज, जानें मंगल किन 7 राशि को देंगे आशीर्वाद

मीन मासिक राशिफल मार्च 2025 (Monthly Horoscope Pisces)

करियर और आर्थिक जीवन (Meen Masik Rashifal Career): मीन मासिक राशिफल मार्च 2025 के अनुसार छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि इग्नोर कर दिया जाए तो मीन राशि के लिए महीना शुभता और लाभ लिए रहने वाला है। इस माह आपको अपने करियर और कारोबार को आगे बढ़ाने के कई अवसर प्राप्त होंगे। जिन्हें भुनाने के लिए आपको अपने समय और ऊर्जा का प्रबंधन करके चलना होगा।

इसके साथ आपको इस माह अपने धन का भी प्रबंधन करने की जरूरत बनी रहेगी वर्ना महीने के अंत में आर्थिक दिक्कतों से जूझना पड़ सकता है। ऐसे में इस माह खुले हाथ खर्च करने से बचें।

माह के मध्य में आपको सोचे हुए काम को पूरा करने के लिए थोड़ा ज्यादा मेहनत और प्रयास करना पड़ सकता है। इस दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही और आलस्य से बचें। आपको अपना काम किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की बजाय खुद बेहतर तरीके से करने की आवश्यकता रहेगी, वर्ना बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं।

व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान धन का लेनदेन करते समय खूब सावधानी बरतनी होगी, अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

पारिवारिक जीवनः मार्च महीने के पहले सप्ताह में भूमि-भवन से जुड़ा कोई विवाद हल हो जाने पर आप राहत की सांस लेंगे। इस दौरान घरेलू महिलाओं की दिलचस्पी सुख-सुविधा से जुड़े साधन और साज-सज्जा की वस्तुओं में बढ़ेगी, लेकिन अपनी किसी भी इच्छा को पूरा करते समय आपको अपनी जेब का पूरा ख्याल रखना होगा।

माह के आखिर में घरेलू महिलाओं का मन धार्मिक कार्यों में खूब लगेगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से सितंबर का महीना आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। परिजन आपके प्रेम को स्वीकार कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। भगवान विष्णु को भोग में तुलसी दल चढ़ाकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Monthly Horoscope March: तुला समेत 4 राशियों के बुलंद रहेंगे सितारे, मार्च राशिफल में जानें अपना भाग्य

ट्रेंडिंग वीडियो