scriptइन 5 राशियों के लिए 3 अप्रैल तक उतार-चढ़ाव भरा रहेगा समय, मार्गी मंगल कभी देंगे खुशी कभी गम | mangal margi 2025 February mars margi Time full of ups and downs 5 zodiac till 3 April Mars direct will sometimes give happiness | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

इन 5 राशियों के लिए 3 अप्रैल तक उतार-चढ़ाव भरा रहेगा समय, मार्गी मंगल कभी देंगे खुशी कभी गम

Mangal Margi February: 24 फरवरी से मंगल मार्गी हो जाएंगे, मार्गी मंगल 6 राशियों को आशीर्वाद देंगे। इस मंगल गोचर से इन्हें धन का आशीर्वाद मिलेगा। भाग्य के साथ से करियर में उन्नति मिलेगी। आइये जानते हैं कौन हैं वो 6 लकी राशियां (mangal gochar effect)

भारतFeb 23, 2025 / 11:55 am

Pravin Pandey

mangal margi 2025 February

mangal margi february 2025: मंगल मार्गी फरवरी 2025

Mars Margi: ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास के अनुसार 24 फरवरी 2025 को ग्रहों के सेनापति मंगल मार्गी हो जाएंगे। मंगल यहां 3 अप्रैल को फिर कर्क राशि में गोचर करेंगे। इस तरह 39 दिन तक मिथुन राशि में मंगल मार्गी रहेंगे।
इसका 5 राशियों के लोगों की लाइफ में उतार चढ़ाव भरा समय ला सकता है। आइये जानते हैं कौन हैं प्रभावित होने वाली राशियां (Mars Direct Effect)

सिंह राशि (Mangal Margi 2025 Effect On Leo)


मंगल का गोचर सिंह राशि वालों के लिए मिलाजुला फल प्रदान करेगा। स्वास्थ्य संबंधी चिंता बढ़ सकती है। पैर में भी चोट लगने अथवा छोटे-मोटे ऑपरेशन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।


कन्या राशि (Mangal Margi 2025 Effect On Virgo)

मंगल गोचर विवाह संबंधित मामलों में भी थोड़ा विलंब हो सकता है। ससुराल पक्ष से रिश्ते बिगड़ने न दें। कार्य व्यापार की दृष्टि से समय बेहतर रहेगा। परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करने होंगे।
ये भी पढ़ेंः इन 4 राशियों को सताएगी मंगल की सीधी चाल, मार्गी मंगल से अगले 39 दिन रहना होगा संभलकर

तुला राशि (Mangal Margi 2025 Effect On Libra)

मिथुन राशि में मार्गी मंगल तुला राशि वालों को मिलेजुले फल देंगे। 3 अप्रैल तक की अवधि में मंगल मार्गी का स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है लेकिन झगड़े विवाद या कोर्ट कचहरी के मामलों का निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत हैं। संबंधी अथवा मित्र द्वारा अशुभ समाचार प्राप्ति के भी योग बनेंगे।

धनु राशि (Mars Margi Effect On Dhanu)

मंगल का गोचर किसी ना किसी कारण से पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति तो दे सकता है लेकिन मकान वाहन खरीदने का संकल्प भी पूर्ण हो सकता है। परिवार में अलगाव की स्थिति न उत्पन्न होने दें।
ये भी पढ़ेंः Weekly Horoscope 23 February To 1 March 2025 : धन के मामले में भाग्यशाली रहेंगी ये 3 राशियां, आपका नाम तो नहीं, पढ़ें साप्ताहिक भविष्यफल

कुंभ राशि (Mars Margi Effect On Kumbh Rashi)

मंगल मिथुन राशि में मार्गी होकर 24 फरवरी से 3 अप्रैल तक आर्थिक पक्ष मजबूत करेंगे। इस समय रूका हुआ धन भी आएगा, हालांकि पारिवारिक कलह के कारण मानसिक अशांति का सामना भी करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें, रक्त एवं नेत्र संबंधी विकार से बचें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / इन 5 राशियों के लिए 3 अप्रैल तक उतार-चढ़ाव भरा रहेगा समय, मार्गी मंगल कभी देंगे खुशी कभी गम

ट्रेंडिंग वीडियो