scriptमहाकुंभ का अंतिम अध्याय: महाशिवरात्रि के दिन त्रिवेणी संगम में उमड़ेगा आस्था का सागर, प्रशासन तैयार  | Mahakumbh On the day of Mahashivratri, a sea of faith will surge at Triveni Sangam | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ का अंतिम अध्याय: महाशिवरात्रि के दिन त्रिवेणी संगम में उमड़ेगा आस्था का सागर, प्रशासन तैयार 

Mahakumbh on Mahashivratri: प्रयागराज महाकुंभ के अंतिम दिन, महाशिवरात्रि पर, भारी भीड़ की उम्मीद में सुरक्षा व यातायात प्रबंधन कड़े किए गए हैं। 62 करोड़ श्रद्धालुओं ने अब तक संगम में स्नान किया है।

प्रयागराजFeb 25, 2025 / 07:36 pm

Nishant Kumar

Mahakumbh
Mahakumbh on Mahashivratri: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य और दिव्य महाकुंभ के अंतिम दिन, बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए, प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा और प्रबंधन व्यवस्था सुनिश्चित की है। 

पुलिस तैनात 

व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए एडीजी (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश और आईएएस आशीष गोयल मंगलवार को महाकुंभ पहुंचे। उनके साथ चार एडीजी, सात आईजी और तीन डीआईजी रैंक के अधिकारी भी तैनात हैं। एडीजी अमिताभ यश ने प्रयागराज कमिश्नरेट, एसपी, जीआरपी और अन्य अधिकारियों के साथ यातायात प्रबंधन को लेकर बैठक की और पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। 

एडीजी भानु भास्कर ने क्या कहा ? 

एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि महाशिवरात्रि और महाकुंभ का अंतिम स्नान एक ही दिन होने के कारण विशेष तैयारियां की गई हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जिसमें यातायात और भीड़ प्रबंधन की पुख्ता व्यवस्थाएं शामिल हैं। शिव मंदिरों में भक्तों के सुचारू दर्शन के लिए विशेष योजनाएं बनाई गई हैं। 

62 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके हैं डुबकी 

अब तक महाकुंभ में 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। महाकुंभ के आखिरी दिन किसी भी श्रद्धालु को स्नान के दौरान समस्या न हो, इसके लिए उच्च स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें

मेला क्षेत्र और कमिश्नरेट प्रयागराज नो-व्हीकल जोन घोषित, प्रवेश मार्गों के अनुसार स्नान घाटों का हुआ निर्धारण

डीएम ने क्या कहा ? 

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने जानकारी दी कि सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शिव मंदिरों में भी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं, और पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है। मंदिर प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित कर श्रद्धालुओं को परेशानी मुक्त दर्शन का अनुभव देने की योजना बनाई गई है। 

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ का अंतिम अध्याय: महाशिवरात्रि के दिन त्रिवेणी संगम में उमड़ेगा आस्था का सागर, प्रशासन तैयार 

ट्रेंडिंग वीडियो