अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष संदीप काबरा 30 मार्च से कर्नाटक के दौरे पर
इस दौरान वे विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा समाज की एकता एवं मजबूती पर बल देंगे।


अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष संदीप काबरा
कर्नाटक गोवा प्रांतीय माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष गोविन्द बलदावा ने बताया कि अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष संदीप काबरा 30 मार्च को कलबुर्गी में माहेश्वरी भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे रायचूर जाएंगे। काबरा 31 मार्च को बल्लारी, कोप्पल एवं बेलगावी जिलों तथा एक अपे्रल को बागलकोट, गुलेदगुड एवं विजयपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान महासभा के उप सभापति अरूण भांगडिय़ा एवं महासभा के संयुक्त मंत्री जुगल लोहिया भी उनके साथ रहेंगे।
Hindi News / Hubli / अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष संदीप काबरा 30 मार्च से कर्नाटक के दौरे पर