scriptएमपी में मास्टर प्लान के तहत बनेगी 100 फीट चौड़ी सड़क | 100 feet wide road will be built under master plan in MP | Patrika News
इंदौर

एमपी में मास्टर प्लान के तहत बनेगी 100 फीट चौड़ी सड़क

MP News : सांवेर रोड से शिवकंठ नगर तक बनने वाली मास्टर प्लान की सड़क का काम शनिवार को शुरू हो गया। करीब 8 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण होगा।

इंदौरMar 09, 2025 / 10:54 am

Avantika Pandey

master plan New road built

master plan New road built

MP News : इंदौर के सांवेर रोड से शिवकंठ नगर तक बनने वाली मास्टर प्लान(Master Plan) की सड़क का काम शनिवार को शुरू हो गया। करीब 8 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण होगा। मालूम हो कि केंद्र सरकार से शहर की 23 सड़कों को बनाने के लिए नगर निगम को 450 करोड़ रुपए से अधिक की विशेष सहायता मिली है। इसमें से सांवेर रोड से शिवकंठ नगर तक बनने वाली एक सड़क भी शामिल है। सड़क निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
ये भी पढें – IND vs NZ Final : फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड आमने-सामने, इंडिया की जीत का बेसब्री से इंतजार

विशेष केन्द्रीय सहायता से होगा सड़क का काम

जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़ के मुताबिक, वार्ड 17 के अंतर्गत विशेष केंद्रीय सहायता योजना से सांवेर रोड(sanwer road) पेट्रोल पंप से शिवशक्ति नगर हनुमान मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य किया जाना है। इस सड़क निर्माण के लिए शनिवार दोपहर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक रमेश मेंदोला ने भूमिपूजन किया। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद सोनाली विजय परमार, पार्षद संध्या राधाकिशन जायसवाल आदि उपस्थित थे। निर्माण एजेंसी को हिदायत दी है कि गुणवत्ता बेहतर होनी चाहिए।
ये भी पढें – यहां रविवार की छुट्टी हुई कैंसिल, कर्मचारियों को करना होगा काम

580 मीटर लंबी होगी सड़क(Master Plan)

यह सड़क 580 मीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी होगी, जो कि इंदौर विकास योजना 2021 के तहत प्रस्तावित है। इस सड़क का निर्माण 6-लेन सीमेंट कांक्रीट कैरिज-वे के रूप में किया जाएगा।

रहवासी सीधे सांवेर रोड तक पहुंच सकेंगे

इस सड़क निर्माण से शिवशक्ति नगर एवं आसपास की कॉलोनियों को सांवेर रोड(sanwer road) से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे रहवासियों एवं औद्योगिक इकाइयों को आवागमन में सुविधा होगी। सड़क की लागत 8.19 करोड़ निर्धारित की है। जो आने वाले समय में चरणबद्ध रूप से पूर्ण की जाएगी।

Hindi News / Indore / एमपी में मास्टर प्लान के तहत बनेगी 100 फीट चौड़ी सड़क

ट्रेंडिंग वीडियो