scriptकर्ज से परेशान बैंक कर्मचारी ने दी जान, नसें काटीं, दर्द से कराहती रही युवती- मां बचा लो | bank employee committed suicide kept saying in pain maa bacha lo | Patrika News
इंदौर

कर्ज से परेशान बैंक कर्मचारी ने दी जान, नसें काटीं, दर्द से कराहती रही युवती- मां बचा लो

Bank Employee Committed Suicide: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले का मामला, क्रेडिट कार्ड से लिए थे कई लोन, कर्ज ना चुकाने के कारण डिप्रेशन में थी बैंककर्मी..

इंदौरMay 16, 2025 / 09:37 am

Sanjana Kumar

Bank Employee committed Suicide
Bank Employee Committed Suicide: बैंक में सेल्स एग्जीक्यूटिव युवती ने कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी (Bank Employee Committed Suicide) कर ली। अलसुबह कॉलेज छात्र ने उसे बिल्डिंग के नीचे घायल अवस्था में देखा था। पहले पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मानती रही, लेकिन युवती के रूम तक पहुंचे तो सुसाइड नोट (Suicide Note Found) मिला। इसमें कर्ज से डिप्रेशन में आकर जान देने की बात सामने आई है।

पढ़ें पूरा मामला

जोन-1 एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया, शालू सिंह (27) पिता परमात्मा सिंह निवासी गांधी नगर भोपाल हाल मुकाम सिलिकॉन सिटी फर्स्ट ब्लॉक को घायल अवस्था में हॉस्पिटल ले गए थे। यहां पता चला कि रास्ते में मौत हो गई। सूचना मिलते ही राऊ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पता चला कि बिल्डिंग में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र रहते हैं। सुबह करीब 4 बजे उन्होंने शालू को घायल हालत में देखा। पुलिस को सूचना देने के साथ से उसे हॉस्पिटल तक पहुंचाया। बेड पर चाकू पड़ा था। सुसाइड नोट से पता चला, युवती ने क्रेडिट कार्ड से कई लोन लिए थे। कर्ज नहीं चुका पाने से डिप्रेशन में थी। इस वजह से आत्मघाती कदम उठाया है।

दर्द से कराहती कहती रही मां बचा लो..

शव परीक्षण में पता चला, युवती ने खुद को चोट पहुंचाई थी। दोनों हाथ में कट के निशान हैं। जिस छात्र ने देखा उसने युवती से नाम भी पूछा। दर्द से कराहते हुए वह किसी युवती का नाम लेती रही। मां बचा लो जैसे शब्द भी कहती रही। इधर, भोपाल में रहने वाला परिवार सूचना मिलते ही इंदौर पहुंचा। शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। टीआइ राजपाल सिंह राठौर ने बताया, फुटेज की जांच में पता चला कि हाथ की नस काटने के बाद शालू ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगाई थी। आशंका है गिरते समय सीमेंट के छज्जे से टकराई थी।

कर्ज को लेकर जांच

मृतका ने क्रेडिट कार्ड से कितना कर्ज लिया था, कितनी राशि जमा करना थी, कौन लोग रिकवरी को लेकर परेशान कर रहे थे, उक्त सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी। ये भी पता लगा रहे हैं कि युवती सिलिकॉन सिटी में कितने समय से रहती थी, कितने समय से बैंक में जॉब कर रही थी।


Hindi News / Indore / कर्ज से परेशान बैंक कर्मचारी ने दी जान, नसें काटीं, दर्द से कराहती रही युवती- मां बचा लो

ट्रेंडिंग वीडियो