scriptबीएसएफ आरक्षक भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा, ‘अंगूठे’ ने खोली पोल, पकड़ा गया ‘मुन्नाभाई’ | Big fraud in BSF constable recruitment Munna Bhai caught in indore | Patrika News
इंदौर

बीएसएफ आरक्षक भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा, ‘अंगूठे’ ने खोली पोल, पकड़ा गया ‘मुन्नाभाई’

BSF Constable Bharti: परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, चयनित आरक्षक के बजाय किसी और ने दी परीक्षा, अंगूठे ने खोली पोल, बड़ें नेटवर्क की आशंका…

इंदौरFeb 01, 2025 / 11:49 am

Sanjana Kumar

BSF Constable Bharti

BSF Constable Bharti परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, चयनित छात्र के बजाय कोई और दे रहा था परीक्षा.

BSF Constable Bharti: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की जीडी आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़े का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस की तर्ज पर चयनित अभ्यर्थी की जगह लिखित परीक्षा किसी और ने दी थी। जब चयनित अभ्यर्थी की जॉइनिंग देने पहुंचा तो दस्तावेजों और बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान इसका खुलासा हुआ। मामले के संज्ञान में आते ही बीएसएफ अधिकारियों ने पुलिस में एफआइआर दर्ज कराई।
चयनित अभ्यर्थी अंगद पिता नाथीलाल, निवासी लदुआपुरा, तहसील बह (जिला आगरा उप्र) को आइजी एचक्यू बीएसएफ, नई दिल्ली द्वारा 23 दिसंबर को नियुक्ति पत्र जारी किया गया था। वह 20 जनवरी को इंदौर स्थित एसटीसी बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में रिपोर्टिंग के लिए पहुंचा। दस्तावेज और बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान उसके अंगूठे की छाप डेटा बेस से मेल नहीं खाई, जिससे संदेह गहराया।

फर्जीवाड़ा कबूला

टीआइ तरुण भाटी ने बताया, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन बोर्ड अध्यक्ष पवन कुमार ने जब अंगद से पूछताछ की, तो उसने स्वीकारा कि उसकी जगह मित्र पवन पिता सत्यमान सिंह निवासी लदुआपुरा (उप्र ) ने लिखित परीक्षा दी थी।

आशंका… हो सकता बड़ा नेटवर्क

बीएसएफ अधिकारियों ने प्राथमिक जांच के बाद अंगद का कबूलनामा, नियुक्ति पत्र, दस्तावेज सत्यापन रिपोर्ट और एक मोबाइल फोन पुलिस को सौंपा। अधिकारियों ने पूरे मामले को संभावित संगठित भर्ती रैकेट का हिस्सा बताया और विस्तृत जांच की जरूरत जताई है।

पुलिस जांच में जुटी

एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि, एसटीसी बीएसएफ इंदौर ने पूरे मामले की रिपोर्ट एरोड्रम थाना भेजी। मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी अंगद और पवन को हिरासत में लेने और भर्ती घोटाले के पीछे छिपे बड़े नेटवर्क की जांच करने की तैयारी शुरू कर दी है।

Hindi News / Indore / बीएसएफ आरक्षक भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा, ‘अंगूठे’ ने खोली पोल, पकड़ा गया ‘मुन्नाभाई’

ट्रेंडिंग वीडियो