scriptएमपी के इस शहर में बनेंगी 23 नई सड़कें, केंद्र सरकार ने दिए 468 करोड़ रुपए | Central government gives 468 crore rupees for 23 new roads in Indore | Patrika News
इंदौर

एमपी के इस शहर में बनेंगी 23 नई सड़कें, केंद्र सरकार ने दिए 468 करोड़ रुपए

new roads in Indore- 23 नई सड़कें बनाई जा रहीं हैं जिसके लिए केंद्र सरकार ने राशि दी है।

इंदौरApr 12, 2025 / 04:05 pm

deepak deewan

Central government gives 468 crore rupees for 23 new roads in Indore

Central government gives 468 crore rupees for 23 new roads in Indore

new roads in Indore – एमपी में सड़क निर्माण पर खासा जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में इंदौर में भी कई नई रोड बनाई जा रहीं हैं। हालांकि इंदौर नगर निगम की माली हालत खस्ता है पर सड़क निर्माण में पैसों की दिक्कत आड़े नहीं आएगी। इंदौर में 23 नई सड़कें बनाई जा रहीं हैं जिसके लिए केंद्र सरकार ने राशि दी है। नगर निगम ने मास्टर प्लान की इन सड़कों को सिंहस्थ 2028 से पहले तैयार करने का लक्ष्य रखा है।
15 अप्रैल से इन बाधक हिस्सों को हटाने का काम शुरू होगा। इसके बाद निर्माण एजेंसी का काम शुरू होगा। नगर निगम ने मास्टर प्लान की 23 सड़कों को सिंहस्थ से पहले तैयार करने का लक्ष्य रखा है। शहर की इन सड़कों के लिए केंद्र शासन ने 468 करोड़ रुपये नगर निगम को आवंटित किए हैं।
इंदौर नगर निगम (Nagar Nigam) को पिछले वित्त वर्ष के अंतिम दिन बड़ा तोहफा मिला था। केंद्र सरकार की ओर से मास्टर प्लान की 23 सडक़ों के लिए 468.41 करोड़ रुपए निगम के खाते में जमा कर दिए गए थे। अब निगम सडक़ निर्माण का काम शुरु कर रहा है।
यह भी पढ़ें

एमपी में फिर बहने लगी पुरानी बड़ी नदी, उद्गम स्थल पर निकली पानी की धार

यह भी पढ़ें

एमपी में मंत्री के अफसर की पत्नी से छेड़छाड़, 48 वर्षीय पीड़िता के साथ की अश्लील हरकतें

नई सडक़ों के निर्माण से शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु हो जाएगी। विकास की दृष्टि से भी इन सडक़ों का निर्माण महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

एडवांस एकेडमी से रिंग रोड तक सडक़ सबसे महंगी

प्रस्तावित सडक़ों में एडवांस एकेडमी से रिंग रोड तक सडक़ सबसे महंगी होगी। यह रोड 64.25 करोड़ खर्च करके बनाई जाएगी। नई सडक़ों में वीर सावरकर प्रतिमा से अटल गेट, भमोरी चौराहा से एमआर-10 और राजशाही गार्डन से होटल वॉव तक की सडक़, एमआर-9 से मालवीय नगर गली नं. 2 होते हुए एलआईजी लिंक रोड भी शामिल है।
एमआर-5 में बड़ा बांगड़दा से पीएमएवाय योजना में बनी बिल्डिंगों तक सडक़ निर्माण, सांवेर रोड पेट्रोल पम्प से शिवशक्ति नगर हनुमान मंदिर तक, इंदौर बायपास पर होटल प्राइड से सिटी फॉरेस्ट, एमआर-10 से एमआर-12 को जोडऩे वाली लिंक रोड, मूसाखेड़ी चौराहा से सांवरिया धाम मंदिर तक दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण, जमजम चौराहा से स्टार चौराहा, टीसीएस से एमआर-5 तक लिंक रोड, भागीरथपुरा मुख्य मार्ग, एमआर-4 से पुलिया तक, एबी रोड जीपीओ चौराहा से सरवटे बस स्टैंड, जिंसी चौराहा से लक्ष्मीबाई प्रतिमा, नेहरू प्रतिमा मधुमिलन चौराहा से छावनी पुल, रिंग रोड खजराना मंदिर द्वार से जमजम चौराहा तक रोड बनेगी।

एयरपोर्ट रोड से एमआर-5 को जोडऩे वाली लिंक रोड भी बनाई जाएगी

इनके अलावा नेमीनाथ चौराहा से जिंसी चौराहा, सुभाष मार्ग गोल मंदिर से रामबाग पुल, मच्छीबाजार चौराहा से चंद्रभागा पुल, आरई-2 भूरी टेकरी से नए आरटीओ के साथ ही एयरपोर्ट रोड से एमआर-5 को जोडऩे वाली लिंक रोड भी बनाई जाएगी।

Hindi News / Indore / एमपी के इस शहर में बनेंगी 23 नई सड़कें, केंद्र सरकार ने दिए 468 करोड़ रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो