पहले चरण में मेट्रो का न्यूनतन किराया 20 तो अधिकतम 30 रुपए होगा। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो ट्रेन की आधिकारिक शुरुआत की तारीख घोषित नहीं की है लेकिन पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। अभी गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर तक 5.8 किमी पर संचालन की तैयारी है। प्रोजेक्ट पूरा होने पर तीन डिब्बे वाले 25 कोच का संचालन होगा लेकिन पहले चरण में यह संख्या कम रहेगी।
ऐसा होगा ट्रेन का शेड्यूल
मेट्रो ट्रेन की शुरुआत सुबह 8 बजे से हो जाएगी। गांधीनगर से व सुपर कॉरिडोर-3 स्टेशन से सुबह 8 बजे ट्रेन चलेगी। आखिरी डिपार्चर रात 8 बजे रहेगा। पहले चरण में गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन-3 तक ट्रेन चलेगी। एक तरह से 25 तो दूसरी तरफ से 25 टिप होगी यानी दिनभर में 50 ट्रिप। हर 30 मिनट में यात्रियों को मेट्रो ट्रेन उपलब्ध होगी। पहले चरण में न्यूनतम किराया 20 रुपए व अधिकतम 30 रुपए होगा। दूसरे चरण में ट्रेन गांधीनगर से रोबोट चौराहा व तीसरे चरण में गांधीनगर से एयरपोर्ट तक चलेगी। उस समय अधिकतम किराया 80 रुपए रहेगा।
क्यूआर कोड आधारित टिकटिंग, बाद में ऐप से मेट्रो स्टेशन पर टिकट खिड़कियां बनाई जा रही हैं, जहां से टिकट खरीदे जा सकेंगे। बाद में चरणबद्ध डिजिटल प्लेटफॉर्म से टिकट वितरण की संभावना रहेगी। ऐप आदि डिजिटल प्लेटफॉर्म को लांच किया जाएगा। टिकट क्यूआर कोड आधारित रहेंगे। स्टेशन पर स्कैनर के जरिए जांच के बाद यात्री प्रवेश कर पाएगा। गेट पर स्वचालित किराया संग्रह (एएफसी) प्रणाली रहेगी। क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद ही प्रवेश मिल पाएगा। दिल्ली स्टेशन पर ऐसी व्यवस्था है।
मेट्रो-बस सेवा की योजना ताकि मिले लास्ट माइल कनेक्टिविटी
सुपर कॉरिडोर के जिस हिस्से में मेट्रो शुरू हो रही है, वहां अभी लोक परिवहन की सुविधा नहीं है। ज्यादा आबादी होने से यात्रियों को परेशानी हो सकती है। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन इसे देखते हुए एआइसीटीएसएल के साथ मिलकर एकीकृत मेट्रो-बस सेवा को लागू करने की तैयारी में है। किसी यात्री को अगर लव-कुश चौराहा से मेट्रो की यात्रा करने जाना है तो उसे बस सेवा मिलेगी।
ऐसा होगा टिकट चार्ट
पहले सप्ताह यात्रा फ्री, 100 प्रतिशत डिस्काउंट। दूसरे सप्ताह 75 प्रतिशत डिस्काउंट। तीसरे सप्ताह 50 प्रतिशत डिस्काउंट। चौथे सप्ताह से 3 महीने तक 25 प्रतिशत डिस्काउंट।